कांग्रेस नेता राहुल गांधी नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान लगाते हैं और पीएम मोदी को भगवान से ऊपर मानकर पीएम मोदी सरकार को दिल से प्यार करते हैं, ये कैसा प्यार है?
Congress leader Rahul Gandhi sets up a shop of love in the market




NBL, 01/06/2023, Lokeshwer Prasad Verma Raipur CG: Congress leader Rahul Gandhi sets up a shop of love in the market of hatred and considering PM Modi above God, loves the PM Modi government with all his heart, what kind of love is this?
शायराना हुए राहुल गांधी, बोले ‘नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोल रहा हूं’, लेकिन क्या सच में कांग्रेस नेता राहुल गाँधी मोहब्बत की दुकान खोल रखा है सवाल हमारा जवाब आपका... प्यार या प्रेम एक एहसास है, जो दिमाग से नहीं दिल से होता है और इसमें अनेक भावनाओं व अलग अलग विचारो का समावेश होता है। प्रेम स्नेह से लेकर खुशी की ओर धीरे धीरे अग्रसर करता है। ये एक मज़बूत आकर्षण और निजी जुड़ाव की भावना है जो सब भूलकर उसके साथ जाने को प्रेरित करती है।
भाजपा पर नफरत फैलाने का आरोप लगाते हुए ये बात कही। राहुल ने कहा कि ‘मुझे रास्ते में बीजेपी के लोग भी मिल जाते थे। आम तौर से वो बीजेपी के ऑफिस के छत के ऊपर खड़े होकर मुझे देखते थे मैं नफरत नहीं करता उनसे, विचारधारा के खिलाफ लड़ता हूं उनसे।’
राहुल ने कहा कि ‘बीजेपी नेता व उनके कार्यकर्ता जो मुझसे पूछते हैं क्या कर रहे हो, उनके लिए जवाब। नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोल रहा हूं। आप मुझसे नफरत करो, आप मुझे गाली दो ये आपके दिल की बात है। आपका बाजार नफरत का..मेरी दुकान मोहब्बत की।’ इस मौके पर उन्होने कहा कि अंत में बीजेपी को भी यही करना पड़ेगा क्योंकि हमारा धर्म हमारा देश मोहब्बत का देश है, नफरत का नहीं है।
लेकिन राहुल गाँधी जी इतना अच्छे शब्द का प्रयोग करते हैं भारत भूमि के अंदर लेकिन विदेश जाते ही मोहब्बत की दुकान इनका बंद हो जाते हैं, और नफरत की बाजार चालू हो जाते हैं, अपने मातृ भूमि भारत देश के बारे में इतना निगेटिव बात करते हैं राहुल गाँधी जी ये इनके नफरत की बात को दिल से अगर लगा ले तो ये विदेशी लोग भारत हि नहीं आना चाहेगा ना ही भारत में व्यापार व्यवसाय करना चाहेगा इतना कमजोर कर देता भारत को जबकि हम आम लोग कही अपने भारत के अंदर अपने राज्य से दूसरे राज्य जाते हैं, और वहाँ के लोग हमारे राज्य के बारे में पूछते हैं आपके राज्य के हाल चाल कैसा है आपके राज्य के मुख्यमंत्री कैसा है, तो हम ये कहने से नहीं चुकते हमारे राज्य आज बहुत तरक्की कर रहे हैं, हमारे राज्य के सभी लोग अमन चैन सुख शांति के साथ दिनों दिन विकास की ओर आगे बढ़ रहे है, इससे हमारे मनोबल बढ़ता है, और हमारे को पूछने वाले लोग हमसे मोहब्बत करते है कितना अच्छा आपका राज्य है और वहाँ आपके लोग कितना अच्छा है, काश हमारे राज्य के स्थिति और हमारे राज्य के लोग वैसा तरक्की करता जैसे आपके राज्य और आपके लोग तरक्की कर रहे हैं वैसा हमारे राज्य भी करता तरक्की इन सब बातों के आदान प्रदान करने से अपने राज्य का मान सम्मान बढ़ता है।
लेकिन राहुल गाँधी जी तो देश के पीएम नरेंद्र मोदी को विदेशी भूमि के लोगों के सामने यह तक कह देते है पीएम मोदी को भगवान से भी उपर बता देते है, अगर पीएम मोदी के सामने भगवान भी आ जाए तो उनको भी मोदी जी ज्ञान दे देगा इतना होशियार मानते हैं अपने आप को देश के वैज्ञानिक के पास जाता है तो विज्ञान के भाषा में समझाते हैं जैसे उन वैज्ञानिको के पास कुछ ज्ञान ही नहीं है पीएम मोदी के गाइड लाइन पर चल रहे हैं वैसा ज्ञानी है, हर एक क्षेत्र के बारे में ज्ञान देते रहते हमारे भारत देश के प्रधान मंत्री मोदी जी, भारत में पीएम मोदी व उनके बीजेपी के सिवाय वहा की सभी विपक्षी पार्टियां सबके सब निर्बल है क्योकि भारत में पीएम मोदी सरकार की ताना शाही सरकार चलता है आज भारत देश के लोकतंत्र खतरे में है, सभी भारतीय जाँच एजेंसियां इनके इसारे पर चलता है, इससे तो भारत में अन्य बीजेपी विरोधी पार्टियों को राजनीति करना बड़ा ही मुश्किल हो गया है हम भारत जोड़ों यात्रा कर रहे थे और बीजेपी और आर एस एस संघ भारत तोड़ो में लगा हुआ था आज भारत सुरक्षित नहीं है चारों तरफ भारत में बीजेपी नफरत ही नफरत का बीज बो रहे हैं, हमारे भारत जोड़ों यात्रा को बीजेपी रोकने का प्रयास किया लेकिन हमारे मोहब्बत के बाजार में बीजेपी के नफरत की दुकान नही टिक पाया इतना सब विदेश जाकर कांग्रेस नेता राहुल गाँधी जी बोल दिया।
हम सभी देशवासियों के आँखों में काला पट्टी तो नहीं डाल सकते कांग्रेस नेता राहुल गाँधी जी भले ही अमेरिका लंदन जाकर वहाँ के अपने विदेशी अनुयायी के सामने अपने देश भारत को कमजोर कहे या पीएम नरेंद्र मोदी सरकार को ताना शाही कहे और विदेशी लोग राहुल जी के बातों को मान ले हम भारतीयो को जरा सा भी फर्क नहीं पड़ता बल्कि कांग्रेस नेता को फर्क पड़ेगा भारत में आने के बाद और इसका जवाब भारत के लोकतंत्र देगा की हम भारतीयो के साथ कितना मोहब्बत किया अमेरिका लंदन में करके क्योकि आज भारत को देश दुनिया देख रहा है की भारत कितना तरक्की कर रहे हैं और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का देश दुनिया में क्या सम्मान है, कांग्रेस नेता राहुल गाँधी के अनाप शनाप विदेश के भूमि में भाषण देने से कोई फर्क नहीं पड़ता हम भारतीयो को बल्कि फर्क पड़ता है भारत को बदनाम करने वाले को।