CG महाधिवक्ता-पूर्व IAS को कोरोना: हाईकोर्ट के महाधिवक्ता भी मिले कोरोना पॉजिटिव.... पूर्व IAS और BJP के प्रदेश सचिव भी संक्रमित.... की ये अपील...... कल कलेक्टर, मंत्री, 2 विधायक और पूर्व विधायक की रिपोर्ट आई थी पॉजिटिव......




...
रायपुर। कोरोना वायरस के मामलों में भारी इजाफा देखने को मिल रहा है। पूर्व आईएएस और भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश सचिव ओपी चौधरी भी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं। उन्होंने कहा है की मेरा कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है और कोरोना के मुझे लक्षण भी हैं। अतः गत दिनों मेरे सम्पर्क में आये सभी साथियों से आग्रह है कि वे अपना टेस्ट जरूर करवा लें और अपना ध्यान रखें। छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के महाधिवक्ता सतीश चंद्र वर्मा की तबीयत पिछले कुछ दिनों से खराब चल रही थी। कोरोना के लक्षण मिलने पर उन्होंने शनिवार को अपना RT-PCR टेस्ट के लिए सैंपल लिया था। रात में उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। उन्हें सर्दी, बुखार की शिकायत थी। कोरोना पॉजिटिव मिलने पर घर पर ही आइसोलेट कर उनका इलाज किया जा रहा है।
छत्तीसगढ़ हाउसिंग बोर्ड के अध्यक्ष और रायपुर उत्तर के विधायक कुलदीप सिंह जुनेजा भी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं। उन्होंने कहा है की कोरोना संक्रमण के शुरुआती लक्षण दिखने पर आज मैंने अपनी कोविड जांच करवाई, जिसमें मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। अभी मेरी तबियत ठीक है और चिकित्सकों के निर्देश पर मैं होम आइसोलेशन में रहकर उपचार ले रहा हूँ। मेरा अनुरोध है कि विगत दिनों में जो भी व्यक्ति मेरे संपर्क में आये हैं वह सभी कृपया अपनी कोविड जांच करवाएं। मैं आप सभी से भी निवेदन करता हूँ कि कोरोना संक्रमण से बचने के सुरक्षा उपाय जरूर अपनाएं और नियमों का पालन करते हुए अपने घरों में ही रहें।
2502 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की आज पहचान हुई वहीं 102 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए। कोरोना से आज कुल 2 मौतें हुई है। छत्तीसगढ़ में कोरोना के अब तक कुल 1023313 मरीज मिले हैं। जिसमें से 994234 मरीज पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं। छत्तीसगढ़ में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 15464 है। वहीं कोरोना से प्रदेश में अब तक कुल 13615 मौतें हो चुकी हैं। छत्तीसगढ़ के लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं ग्रामोद्योग मंत्री गुरु रुद्र कुमार कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं। मंत्री गुरु रूद्र कुमार के साथ स्टाफ के 8 कर्मचारी पॉजिटिव मिले। विधायक धनेंद्र साहू भी कोरोना से संक्रमित हो गए है। भाजपा के पूर्व विधायक और रायपुर जिलाध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। महासमुंद कलेक्टर डोमन सिंह भी कोरोना संक्रमित हो गए है।