CG-कुलसचिव नियुक्ति BREAKING: राज्यपाल ने इनको उद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय के प्रथम कुलसचिव किया नियुक्त....आदेश जारी.... जानिए कौन होंगे प्रथम कुलसचिव...
Appointed the first registrar of Horticulture and Forestry University




Appointed the first registrar of Horticulture and Forestry University रायपुर 21 अप्रैल 2022/ राज्यपाल सुश्री अनुसुइया उइके द्वारा श्री राम लखन खरे ,संयुक्त संचालक कृषि, छत्तीसगढ़ राज्य जलग्रहण क्षेत्र प्रबंधन संस्था, गोधन न्याय सेल मंत्रालय, नवा रायपुर को महात्मा गांधी उद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय, पाटन, दुर्ग का प्रथम कुलसचिव नियुक्त किया गया है । उक्त आशय का आदेश राज्यपाल के उप सचिव द्वारा जारी कर दिया गया है।
श्री खरे का कार्यकाल, उपलब्धियाँ तथा सेवा शर्तें विश्वविद्यालय अधिनियम एवं परिनियम में निहित प्रावधान अनुसार होगी।