इंदौर को एक और उपलब्धि: तीन बड़ी योजनाओ के क्रियान्वयन मे मध्य प्रदेश मे इंदौर का पहला स्थान.

Another achievement for Indore..

इंदौर को एक और उपलब्धि: तीन बड़ी योजनाओ के क्रियान्वयन मे मध्य प्रदेश मे इंदौर का पहला स्थान.
इंदौर को एक और उपलब्धि: तीन बड़ी योजनाओ के क्रियान्वयन मे मध्य प्रदेश मे इंदौर का पहला स्थान.

NBL, 22/04/2022, Lokeshwer Prasad Verma,. Another achievement for Indore: Indore's first place in Madhya Pradesh in the implementation of three big schemes.

 इंदौर को एक और महत्वपूर्ण उपलब्धि प्राप्त हुई है। दीनदयाल अंत्योदय योजना-राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन एवं पीएम स्वनिधि योजना के क्रियान्वयन में प्रदेश में इंदौर को पहला स्थान प्राप्त हुआ है, पढ़े विस्तार से..। 

नगरीय प्रशासन एवं विकास आयुक्त निकुंज कुमार श्रीवास्तव ने पत्र भेजकर कलेक्टर मनीष सिंह के नेतृत्व में किए गए कार्यों की सराहना की है।

उल्लेखनीय है कि दीनदयाल अंत्योदय योजना, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन एवं पीएम स्वनिधि-प्रथम एवं द्वितीय चरण भारत सरकार की अति महत्वाकांक्षी योजनाएं हैं। शहरी पथ विक्रेताओं को ऋण उपलब्ध करवाकर शहरी गरीबों को आर्थिक गतिविधियों से जोड़ने एवं उनकी आजीविका संवर्द्धन के लिए स्व-सहायता समूह गठन, शहरी गरीब युवाओं का कौशल उन्नयन एव शहरी पथ विक्रेताओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए कम ब्याज दर पर बैंक द्वारा वित्तीय समावेशन इस योजना के प्रमुख घटक हैं।

कलेक्टर को पत्र भेजकर दी बधाई - प्रदेश के नगरीय प्रशासन एवं विकास आयुक्त ने कलेक्टर को भेजे पत्र में कहा है कि इंदौर जिले द्वारा उक्त योजनाओं में उल्लेखनीय कार्य किए गए हैं। प्रदेश में इंदौर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। उन्होंने कलेक्टर के नेतृत्व में उनकी टीम के उल्लेखनीय कार्य के लिए सराहना की है एवं भविष्य में भी योजनाओं के कुशल एवं प्रभावी क्रियान्वयन के लिए उन्हें शुभकामनाएं दी हैं।

शहर विकास के लिए काम करने वाले अधिकारी सम्मानित

इंदौर। कांफेडरेशन आफ आल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) द्वारा शहर को विकास और उद्योग की दृष्टि से विकसित करने वाले अधिकारियों का सम्मान किया गया। समारोह में कैट के पदाधिकारियों द्वारा शहर के विकास कार्यों पर चर्चा भी की गई। विकास मेें आ रही बाधाओें पर भी अपने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर इंदौर स्मार्ट सिटी के सीईओ ऋषव गुप्ता ने कहा कि इंदौर शहर ने पूरे देश में अपना नाम रोशन किया है। यह जनता के प्रयासों से ही संभव हो पाया है।

कैट के सेंट्रल जोन चेयरमैन रमेश गुप्ता ने भी विचार व्यक्त किए। उन्होंने अहिल्या वन को विकसित करने व उनके सुंदरीकरण करने के साथ-साथ पौधे रोपने का संकल्प भी लिया। समारोह में प्रदेश उपाध्यक्ष धीरेंद्र टेल, कैलाशचंद्र खंडेलवाल, दीपक भंडारी, सुमित माहेश्वरी, डा. शरद डोसी सहित विभिन्न सामाजिक, व्यापारिक व औद्योगिक संगठन के पदाधिकारी मौजूद थे।