CG- WhatsApp पर QR कोड भेजकर फ्रॉड: ठग बोला, 'स्कैन करते ही आएंगे पैसे'.... लेकिन खाते से उड़ गए एक लाख रुपए.... KYC अपडेट के नाम पर भी लगाया 4 लाख का चूना.... धोखाधड़ी के ये मामले जान हो जाएंगे हैरान.....
Fraud by sending QR code on WhatsApp The thug said money will come as soon as it is scanned




...
रायगढ़। ऑनलाइन रुपये ट्रांजेक्शन में सावधानी बरतने की जरूरत है। पुसौर और कोतवाली थाने में धोखाधड़ी की शिकायतें मिली। व्हाटसअप पर QR कोड भेजकर धोखाधड़ी और पुसौर में केवाईसी सपोर्ट एप्लीकेशन डाउनलोड कराकर ठग ने खाते से रूपये उठाया। थाना कोतवाली एवं पुसौर में ऑनलाइन धोखाधड़ी की शिकायतें पीड़ितों द्वारा दर्ज कराया गया है। थाना कोतवाली में रिपोर्टकर्ता पीयूस अग्रवाल पिता मोहनलाल अग्रवाल निवासी गांधीगंज रायगढ द्वारा दिनांक 11.02.2022 को PVC पाईप खरीदने के नाम से बैंक खाता से रकम ठगी करने के संबध में धोखाधड़ी किये जाने के संबंध में लिखित आवेदन दिया गया है।
रिपोर्टकर्ता पीयूस अग्रवाल बताया कि यूनियन बैंक आफ इंडिया ईतवारी बाजार रायगढ में बैंक खाता है PVC पाईप के आर्डर के लिये दो मोबाइल नम्बर से कॉल आया जो 40 नग पाईप लेकर उसके बताये पते पर पहुंचाया किन्तु उस स्थान पर कोई नहीं था। अज्ञात व्यक्ति नलाईन पेमेंट करूंगा कहकर व्हाटअप पर एक QR कोड भेजा और बोला कि इसे स्कैन करने पर आपके खाते में पैसा आ जावेगा। QR कोड स्कैन करने पर पीयूस अग्रवाल के खाते से कुल 99,732 रूपये आहरण हो गया।
थाना पुसौर में रिपोर्टकर्ता पोषण लाल बघेल पिता ए.पी.बघेल बताये कि एनटीपीसी लारा में टाउनशीप टी.ए.डी. विभाग में कार्यरत है। दिनांक 31/01/2022 को कुलदीप अग्रवाल नामक व्यक्ति के द्वारा मोबाइल से कॉल कर बोला कि बीएसएनएल ऑफिस से बोल रहा हूँ, आपके मोबाइल का केवाईसी समाप्त हो गया है जिसको अपडेट करने के लिये मोबाईम में बीएसएनएल केवाईसी सपोर्ट नामक एप्लीकेशन डाउनलोड कर 10 रूपये का SBINET BANKING के द्वारा ट्रांजेक्शन कीजिए।
जिसके बाद पोषणलाल बघेल के खाते से 99,000 रूपये का चार बार अलग अलग एवं 22,000 रूपये का एक बार कुल रकम 4, 18,000 रूपये (चार लाख अठ्ठारह हजार रूपये) का ट्रांसफर हो गया। दोनों मामलों में पुलिस अज्ञात व्यक्तियों पर धारा 420 IPC का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रही है।