कांकेर छ.ग: जिले से रोंगटे खड़े कर देने वाली घटना सामने आई है,जहां शहर के एक लॉज में बंद एक कमरे में पति-पत्नी और दो बच्चों का शव मिला है.

Kanker Chhattisgarh: A shocking incident has come to light from the district.

कांकेर छ.ग: जिले से रोंगटे खड़े कर देने वाली घटना सामने आई है,जहां शहर के एक लॉज में बंद एक कमरे में पति-पत्नी और दो बच्चों का शव मिला है.
कांकेर छ.ग: जिले से रोंगटे खड़े कर देने वाली घटना सामने आई है,जहां शहर के एक लॉज में बंद एक कमरे में पति-पत्नी और दो बच्चों का शव मिला है.

NBL, 06/05/2022, Lokeshwer Prasad Verma,. Kanker Chhattisgarh: A shocking incident has come to light from the district, where the bodies of husband and wife and two children were found in a locked room in a lodge in the city.

कांकेर, 06 मई। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले से रोंगटे खड़े कर देने वाली घटना सामने आई है,जहां शहर के एक लॉज में बंद एक एक कमरे में पति-पत्नी और दो बच्चों का शव मिला है। मृतक परिवार रायपुर का बताया जा रहा हैं, पढ़े विस्तार से... 

मिली जानकारी के मुताबिक कल रात सभी लोगो की मृत्यु हुई है। लॉज पहुंचकर पुलिस ने जांच के दौरान पाया कि पति पत्नी फांसी के फंदे में झूल रहे थे ,जबकि बिस्तर पर बच्चों का शव पड़ा हुआ था।

मिली जानकारी के मुताबिक रायपुर के डीडी नगर में रहने वाले एक परिवार ने कांकेर के एक लॉज में आत्महत्या कर ली है। बताया जा रहा है कि मृतक का परिवार रायपुर में किराना दुकान का काम करता था। मृतकों की पहचान जितेंद्र देवांगन ,सविता देवांगन, गुनगुन और टूकटूक देवांगन के रूप में हुई है।

जांच में पता चला है कि जितेंद्र देवांगन अपनी बाइक से बुधवार की शाम कांकेर को पहुंचा था ,जिसके बाद वह बस स्टैंड स्थित एक लॉज का कमरा लेकर परिवार के साथ रुका हुआ था। गुरुवार की शाम को जब उसने जब लॉज का दरवाजा नहीं खुला, तब लॉज के कर्मचारियों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी।

जानकारी मिलते ही कांकेर पुलिस ने लॉज पहुंचकर कमरे का दरवाजा तोड़कर अंदर देखा, बिस्तर पर दो छोटे बच्चो की लाश दिखाई दी और वहीं बगल में पति-पत्नी पर फंदे से झूल रहे थे। इस सनसनीखेज घटना के बाद पुलिस ने शव का पंचनामा करके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस को लाश के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है ,इसलिए पुलिस को शक है कि पति पत्नी ने पहले बच्चों की जान ली होगी,उसके बाद खुद को मौत के हवाले कर दिया होगा ।
बहरहाल पुलिस अपनी जांच में आमहत्या के अलावा हत्या के एंगल से भी जांच कर रही है।