VIDEO: IPS दीपांशु काबरा ने शेयर किया दिलचस्प VIDEO.... गलती किसकी?.... शर्त लगा लो.... एक्सीडेंट का ऐसा अनोखा VIDEO पहले कभी नहीं देखा होगा..... देखें VIDEO......

unique video of accident IPS Deepanshu Kabra shared VIDEO

VIDEO: IPS दीपांशु काबरा ने शेयर किया दिलचस्प VIDEO.... गलती किसकी?.... शर्त लगा लो.... एक्सीडेंट का ऐसा अनोखा VIDEO पहले कभी नहीं देखा होगा..... देखें VIDEO......

...

रायपुर। सोशल मीडिया पर रोड एक्सीडेंट का एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर आप हंसते हंसते लोटपोट हो जाएंगे। इस वीडियो में एक लड़का सड़क पार करने की कोशिश कर रहा है, जबकि एक दूसरा लड़का साइकिल पर सवार होकर अपनी ही धुन में चला आ रहा है। जैसे ही रोड पार कर रहे लड़के की नजर साइकिल वाले पर पड़ती है, साइकिल को देखते ही वह जल्दी से रोड क्रॉस करने की कोशिश करता है, लेकिन वह अपनी कोशिश में नाकाम रहता है और जोर से साइकिल में जाकर भिड़ जाता है। अगर वह ऐन मौके पर दौड़ न लगाता तो यह एक्सीडेंट होता ही नहीं। IPS दीपांशु काबरा ने ट्वीटर पर एक बड़ा ही दिलचस्प वीडियो शेयर किया है। 

वीडियो एक दिलचस्प दुर्घटना का है। इस वीडियो को देखकर लोग पूछ रहे हैं कि आखिर गलती किसकी है ? खुद जनसंपर्क कमिश्नर दीपांशु काबरा ने इसका टाइटल दिया है, गलती किसकी ? वाकई में वीडियो देखकर ये मालूम नहीं चल पायेगा कि आखिर गलती किसकी है। दीपांशु काबरा के सोशल मीडिया में शेयर किया वीडियो काफी फनी है, जिसमें एक युवक अपने घर से निकलता है और सड़क पार करने लगता है। हालांकि वो इधर उधर देखकर ही सड़क पार रहा होता है, लेकिन उस ओर नहीं देखता। 

जिधर से एक तेज रफ्तार साइकिल आ रही होती है। साइकिल के सामने आते ही युवक तेजी से भागता है, लेकिन तभी साइकिल से वो टकरा जाता है। हालांकि कई लोग सोशल मीडिया में दीपांशु काबरा के टाइटल को लेकर भी खूब मजा ले रहे हैं। ये वीडियो सिर्फ 5 सेकेंड का है, लेकिन सोशल मीडिया में ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है। कमेट करने वालों में कोई साइकिल चलाने वाले को तो कोई सड़क पार करने वाले युवक की गलती बता रहे हैं। भारत सहित दुनियाभर में रोजाना सैकड़ों की संख्या में रोड एक्सीडेट होते हैं।

देखें वीडियो