खनिज न्यास मद से सेवा दे रहें सैकड़ो वार्ड बॉय की मार्च में हो जाएगी सेवा अवधि समाप्त : सेवा अवधि बढ़ाने जनसभा ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन




600 से अधिक वार्ड बॉय की सेवा अवधि मार्च में होनी है समाप्त - सेवा अवधि बढ़ाने व नियमितीकरण की मांग के साथ जनसभा ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
जनसभा ने किया ज्ञापन सौंपकर 600 से अधिक वार्ड बॉय की सेवा अवधि बढ़ाने कलेक्टर से मांग
छत्तीसगढ़ / जगदलपुर । जनसभा के प्रदेश अध्यक्ष के आदेशानुसार जनसभा के नेताओं ने बस्तर कलेक्टर को ज्ञापन देकर ज़िला खनिज न्यास मद अंतर्गत सेवा दे रहे लगभग 600 वार्ड बॉय की सेवा अवधि बढ़ाने की मांग की है।
मीडिया को जानकारी देते हुए जनसभा के अध्यक्ष डॉ. अरुण पाण्डेय् ने बताया हैकि बस्तर ज़िला अंतर्गत चिकित्सा विभाग में वार्ड बॉय के अधिकतर स्थाई पद रिक्त हैं। जबकि संविदा आधार पर चिकित्सा विभाग में लगभग 600 से अधिक वार्ड बॉय वर्तमान में कार्यरत हैं। यह भी विदित होकि बस्तर ज़िला अंतर्गत चिकित्सा विभाग में अधिकतर वार्ड बॉय खनिज न्यास मद के तहत संविदा आधार पर सेवारत है।
उन्होंने बताया कि बस्तर ज़िला अंतर्गत चिकित्सा विभाग में खनिज न्यास मद के तहत संविदा आधार पर कार्यरत वार्ड बॉय की सेवा 31 मार्च 2022 को समाप्त हो जाएगी। बस्तर में चिकित्सा विभाग में इतनी बड़ी संख्या में वार्ड बॉय की एक साथ संविदा सेवा समाप्त होने पर जमीनी व्यवस्था प्रभावित होगी।
कलेक्टर बस्तर का ध्यानाकर्षण करते हुए चिकित्सा व्यवस्था प्रभावित ना हो अतः इन कर्मचारियों की संविदा अवधि बढ़ाने के साथ ही ज़िला की चिकित्सा सेटअप को पूर्ण करते हुए इन संविदा कर्मचारियों को ही अनुभव के आधार पर आगे स्थाई करने पर भी विचार करने का अनुरोध किया गया है।
ज्ञापन सौंपने के दौरान वरिष्ठ नेता चंचलमल जैन, अशरफ़ खान, अजय शेट्टी, अल्ताफ़ खान, आरिफ़ खान व प्रभावित वार्ड बॉय उपस्थित रहें।