छ.ग CM बघेल: ने की लखनपूरी को उपतहसील बनाने की घोषणा, कांकेर को मिली 183 करोड़ की सौगात.
Chhattisgarh CM Baghel: Announced to make..




NBL, 24/04/2022, Lokeshwer Prasad Verma,. Chhattisgarh CM Baghel: Announced to make Lucknowpuri sub-tehsil, Kanker got a gift of 183 crores.
छ.ग कांकेर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रविवार को कांकेर जिले के चारामा पहुंचे। इस दौरान सीएम बघेल ने जिले को 183 करोड़ रुपए के विकास कार्यों की सौगात दी। सीएम राजीव युवा मितान और नारी शक्ति समारोह में शिरकत करने पहुंचे, पढ़े विस्तार से..
उन्होंने विशाल सभा को संबोधित किया। सीएम बघेल ने राज्य सरकार की ओर से चलाई जा रही विभन्न योजनाओं का जिक्र करते हुए केंद्र सरकार पर निशाना साधा।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की सभी योजनाओं का लाभ प्रदेश वासियों को मिल रहा है। राज्य सरकार और भी बहुत सी योजनाओं को लागू करना चाहती है, लेकिन केंद्र सरकार इस पर अड़ंगा डाले बैठी है। केंद्र सरकार से योजनाओं के लिए सिर्फ परमिशन मांग रहे हैं। इसके लिए पैसे नहीं मांग रहे हैं, फिर भी केंद्र सरकार परमिशन देने को तैयार नहीं है। सीएम ने इस दौरान लखनपुरी को उपतहसील बनाने की भी घोषणा की। साथ ही क्षेत्र के विधायक मनोज मंडावी की मांग पर करोड़ों रुपए के कई कार्यों की घोषणा भी की है।