Monkey Viral News : दूकान के मालिक ने बन्दर को ही लगा दिया काम में, धुलवाए इतने प्लेट, देखें मजेदार विडियो...
Monkey Viral News: The shop owner employed a monkey to wash so many plates, watch the funny video... Monkey Viral News : दूकान के मालिक ने बन्दर को ही लगा दिया काम में, धुलवाए इतने प्लेट, देखें मजेदार विडियो...




Monkey Viral News:
नया भारत डेस्क : इन्टरनेट पर आए दिन बन्दर की शरारत से जुड़े नजारे पोस्ट होते हैं. बंदर कभी किसी का सामान चुराकर भागते दिखते हैं तो कभी किसी को सरेआम थप्पड़ लगाकर निकल जाते हैं. मगर अभी जो वीडियो सामने आया है वो एक कदम आगे का है. वीडियो बंदर से ही जुड़ा हुआ है लेकिन इस बार बंदर कुछ अलग करता नजर आया है. फ्रेम में जिस तरह का नजारा कैद हुआ उसने सबके होश उड़ा दिए हैं. हमेशा की तरह इस बार भी बंदर ने अपने कारनामें से सबको चौंका दिया है. (Monkey Viral News)
बर्तन धोने लगा बंदर
वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देखेंगे कि बंदर चाय की दुकान पर नजर आ रहा है और कप प्लेट घोता दिख रहा है. मालूम होता है कि उसे दुकान मालिक ने इस काम पर लगाया है. या हो सकता है कि किसी का देखादेखी बंदर ने भी बर्तन धोना शुरू कर दिया. बंदर बड़े मजे से प्लेट को धो रहा है और उसे चेक भी कर रहा है कि सही से साफ हुआ भी है या नहीं. दूसरी ओर दुकान पर मौजूद कई ग्राहक भी इस नजारे को देख चौंके हुए हैं. इसमें ना बंदर से कोई डर रहा है और ना ही बंदर किसी से डरता नजर आ रहा है. आमतौर पर बंदर और इंसान एक दूसरे को देख सतर्क रहते हैं. (Monkey Viral News)
देखिए इस फनी वीडियो को:-