Old Wrestler Viral News : 76 साल के बुजुर्ग पहलवान ने दिखाया अपना कमाल, तिनके की तरह लहरा दिए 50 किलो मुगदर, नज़ारा देख लोगों के उड़ गये होश...
Old Wrestler Viral News: 76 year old wrestler showed his magic, waved 50 kg Mugdar like a straw, people were shocked to see the sight... Old Wrestler Viral News : 76 साल के बुजुर्ग पहलवान ने दिखाया अपना कमाल, तिनके की तरह लहरा दिए 50 किलो मुगदर, नज़ारा देख लोगों के उड़ गये होश...




Old Wrestler Viral News :
नया भारत डेस्क : सोशल मीडिया पर कभी कोई बुजुर्ग डांस से धर्राटे काटता हुआ नजर आता है तो कभी बाइक स्टंट से होश उड़ा देता है. कोई बुजुर्ग ऐसे कारनामे करके दिखा देता है जिससे युवा भी शरमा जाएं. अभी इसी तरह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें एक 76 साल का बुजुर्ग पहलवान अखाड़े में अपना जोर दिखा रहा है. उसके कारनामे के आगे धुरंधर भी पिछड़ गए. बुजुर्ग पहलवान का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस पर नेटिजन्स भी खूब रिएक्शन दे रहे हैं. (Old Wrestler Viral News)
बुजुर्ग पहलवान ने दिखाया दम
वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक बुजुर्ग अखाड़े में घुसता है. शुरुआत में उन्हें देख यकीन नहीं होता है कि वो कोई पहलवान हैं. उन्होंने कुछ ही देर में इसकी झलक देनी शुरू कर दी. 76 साल के बुजुर्ग पहलवान ने दोनों हाथों में भारी-भरकम मुगदर उठाने शुरू कर दिए. उनके दोनों हाथों में 25-25 किलो के मुगदर दिखाई पड़ते हैं. उन्होंने भारी भरकम मुगदरों को किसी तिनके की तरह हवा में नचाना शुरू कर दिया. उनके इस कारनामे को देखने भारी संख्या में लोग पहुंचे थे. (Old Wrestler Viral News)
यहां देखिए वीडियो:-