Mirchi Javed : शख्स ने बनाई लाल मिर्च की ऐसी ड्रेस, फिर थोड़ी देर बाद लगा नाचने, ड्रेस देख लोगों ने कहा....- देखें वीडियो...
Mirchi Javed: The person made such a dress of red chili, then after a while started dancing, seeing the dress people said....- Watch video... Mirchi Javed : शख्स ने बनाई लाल मिर्च की ऐसी ड्रेस, फिर थोड़ी देर बाद लगा नाचने, ड्रेस देख लोगों ने कहा....- देखें वीडियो...




Mirchi Javed :
नया भारत डेस्क : एक्ट्रेस उर्फी जावेद अपनी अतरंगी कपड़ो की वजह से सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोरती रहती हैं. आए दिन वो कोई ना कोई नया स्टाइल लेकर आती है और देखते ही देखते इंटरनेट पर छा जाती है. एक्ट्रेस को कॉपी करने वाले लोग भी भारी संख्या में हैं. वे उन्हीं के अंदाज में ड्रेस पहनकर अपनी तस्वीरें और वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं. अभी ऐसे ही एक शख्स का वीडियो सामने आया है, जिसमें उसने पूरे शरीर पर ला मिर्च लगा रखी है. या यूं कहें कि लाल मिर्च से उसने ड्रेस बना ली है. उसका वीडियो खूब ध्यान खींच रहा है. (Mirchi Javed)
लाल मिर्च से बनाई ड्रेस
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे एक शख्स ने अपने पूरे शरीर पर लाल मिर्च को लगा रखा है. हैरानी की बात यह है कि उसने लाल मिर्च से ही ड्रेस को तैयार कर लिया है. इतना ही नहीं शख्स वीडियो में ‘परदेसिया’ गाने पर डांस भी करता नजर आ रहा है. उसका ये अंदाज काफी फनी है और नेटिजन्स भी इस पर जमकर रिएक्शन दे रहे हैं. (Mirchi Javed)
खूब वायरल हो रहा वीडियो-