Girl and Horse Viral News: असली घोड़े के पास मास्क लगाकर चली गई लड़की, फिर घोड़ा ने कर दी ऐसी हरकत कि शर्मिंदा हो गई लड़की, देखें वीडियो...
Girl and Horse Viral News: A girl went near a real horse wearing a mask, then the horse did such a thing that the girl got embarrassed, watch the video... Girl and Horse Viral News: असली घोड़े के पास मास्क लगाकर चली गई लड़की, फिर घोड़ा ने कर दी ऐसी हरकत कि शर्मिंदा हो गई लड़की, देखें वीडियो...




Girl and Horse Viral News:
नया भारत डेस्क : इंसान और जानवर का रिश्ता बड़ा ही खास होता है. दोनों ही एक दूसरे पर जान छिड़कते हैं. इस वजह से लोग जानवर पालते हैं और उनको अपने दोस्त की तरह रखते हैं. कई लोग तो जानवरों को अपनी लाइफ बना लेते हैं. कई बार दोनों के बीच मस्ती भी होने लगती हैं जिनके वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते हैं. (Girl and Horse Viral News)
घोड़े के साथ प्रैंक :
सोशल मीडिया की दुनिया में हर रोज एक से बढ़कर एक वीडियो सामने आते हैं, जो अपने आप में हैरान करने वाले होते हैं. कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखने के बाद विश्वास ही नहीं होता है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि घोड़ा अपने बाड़े में बंधा होता है. वो चुपचाप खड़ा होता है. एकाएक उसके सामने घोड़े का मास्क पहनकर एक लड़की खड़ी हो जाती है. पहले तो घोड़े को सबकुछ सही लगा लेकिन जैसे ही लड़की ने मास्क उतारा घोड़े की हालत खराब हो गई. वो उसे देखते ही दुम दबाकर भागने लगा. लड़की भी इस नजारे को देख चौंक गई. आपने अभी तक इंसानों के साथ ही प्रैंक होता देखा होगा लेकिन इसमें कुछ अलग ही नजारा देखने को मिल रहा है. इसका वीडयो तेजी से वायरल हो रहा है. (Girl and Horse Viral News)
यहां देखिए वीडियो: