Funny Viral News: शख्स ने ओवरकॉन्फिडेंस में चुटकी बजाकर पार करने लगा नाला, लेकिन हुआ कुछ ऐसा, नज़ारा देख नहीं रुकेगी हंसी- देखें विडियो...

Funny Viral News: The person started crossing the drain with a pinch of overconfidence, but something like this happened, you will not stop laughing after seeing the scene - watch video... Funny Viral News: शख्स ने ओवरकॉन्फिडेंस में चुटकी बजाकर पार करने लगा नाला, लेकिन हुआ कुछ ऐसा, नज़ारा देख नहीं रुकेगी हंसी- देखें विडियो...

Funny Viral News: शख्स ने ओवरकॉन्फिडेंस में चुटकी बजाकर पार करने लगा नाला, लेकिन हुआ कुछ ऐसा, नज़ारा देख नहीं रुकेगी हंसी- देखें विडियो...
Funny Viral News: शख्स ने ओवरकॉन्फिडेंस में चुटकी बजाकर पार करने लगा नाला, लेकिन हुआ कुछ ऐसा, नज़ारा देख नहीं रुकेगी हंसी- देखें विडियो...

Funny Video:

 

नया भारत डेस्क : खुद पर विश्वास होना ठीक है लेकिन ओवर कॉन्फिडेंट वाले लोग कहीं ना कहीं फंस जाते हैं. लोगों को लगता है कि सामने दिख रहा कोई भी कार्य उनके लिए चुटकी बजाकर करने जैसा है और यहीं पर वो गलती कर जाते हैं. फिर सबसे सामने उन्हें हंसी का पात्र बनना पड़ता है. अभी इसी तरह का एक वीडियो सामने आया है, जो खूब वायरल हो रहा है. (Funny Viral News)

यह वीडियो लोगों को खूब गुदगुदा रहा है. इसमें देखेंगे कि एक शख्स रस्सी के सहारे नाले को पार करने में लगा है. शख्स ओवर कॉन्फिडेंट हो गया, जिसके बाद फ्रेम में ऐसा नजारा कैद हुआ जिसने हर किसी की हंसी छुटा दी. (Funny Viral News)

बीच नाले में अटक गया शख्स

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देखेंगे कि किस तरह एक शख्स नाले को पार करना चाहता है. उसके साथ उसके कई दोस्त भी है. पेड़ में रस्सी बांधकर शख्स पूरी तरह से यकीन में भर जाता है कि वो चुटकी बजाकर नाला पार कर लेगा. लेकिन जैसे ही उसने जंप लगाई दूसरी तरफ फंस गया. (Funny Viral News)

अब शख्स ना इधर आ सकता था और ना ही उधर जा सकता है. खुद को बचाने की जद्दोजहद में वो पानी में गिर गया और उसके सारे कपड़े गीले हो गए. इस नजारे को देख शख्स के दोस्तों की हंसी नहीं रुकी.(Funny Viral News)

यहां देखें वीडियो को:-