Girl Viral Video : बाथरूम के अंदर से आ रही थी तेज हवा, गलती से लड़की ने किया कुछ ऐसा जिसे देखकर उड़े सबके होश, खुद ही देख ले वीडियो...
Girl Viral Video: Strong wind was coming from inside the bathroom, by mistake the girl did something that shocked everyone, watch the video yourself... Girl Viral Video : बाथरूम के अंदर से आ रही थी तेज हवा, गलती से लड़की ने किया कुछ ऐसा जिसे देखकर उड़े सबके होश, खुद ही देख ले वीडियो...




Girl Viral Video :
नया भारत डेस्क : सोशल मीडिया की दुनिया में कभी-कभी ऐसा कुछ सामने आता है कि आंखें फटी रह जाती हैं. यकीन नहीं होता कि कोई ऐसा भी कर सकता है. न्यूयॉर्क (New York) शहर की एक महिला ने अपने घर के अंदर एक आश्चर्यजनक खोज की जी हाँ उसने अपने बाथरूम के शीशे के पीछे एक पूरा अपार्टमेंट देखा. जानकारी अनुसार सामंथा हार्टसो ने टिकटॉक वीडियो की एक श्रृंखला में अपनी खोज का दस्तावेजीकरण किया है जो अब सोशल मीडिया पर बड़े पैमाने पर वायरल हो गया है. (Girl Viral Video)
वीडियो में उन्होंने बताया कि हवा इतनी तेज थी कि उससे उनके बाल उड़ रहे थे. उन्होंने फिर बाथरूम की तलाशी की और पाया कि सिंक के ऊपर लगे मिरर में से तेज हवा चल रही है. हार्टसो ने अनुमान नहीं लगाया था कि मिरर के पीछे वो ऐसा कुछ देखेंगी. जैसे ही उन्होंने मिरर हटाया तो उसके पीछे एक बड़ा छेद था, जहां से उसे अधेरा कमरा दिख रहा था. (Girl Viral Video)
वही वीडियो में वो कहती हैं, ‘मुझे और अधिक जवाब चाहिए. मुझे अंदर जाना है और पता लगाना है कि मेरे बाथरूम के दूसरी तरफ क्या है.’ उन्होंने फिर मास्क लगाया और ग्लव्स पहने. हाथ में हथोड़ा लेकर वो कमरे के अंदर चली गईं. लेकिन जैसे ही वो कमरे के अंदर पहुंचीं तो पाया कि यहां सिर्फ एक रहस्यमयी कमरा नहीं बल्कि पूरा अपार्टमेंट है. वो कहती हैं, ‘वाह, यहाँ तो पूरा अपार्टमेंट है.’ (Girl Viral Video)
देखे वीडियो -