Jugaad Video - बीच सड़क पर बेड में चके लगा कर आराम फरमाते हुए सड़कों पर निकला लड़का - देखे ये वायरल वीडियो...
Jugaad Video - A boy came out on the streets resting on a bed in the middle of the road - watch this viral video... Jugaad Video - बीच सड़क पर बेड में चके लगा कर आराम फरमाते हुए सड़कों पर निकला लड़का - देखे ये वायरल वीडियो...




Jugaad Viral Video :
नया भारत डेस्क : दुनिया में क्रिएटिविटी करने वाले लोगों की कमी नहीं है। ये व्यक्ति हमेशा कुछ नया करने के लिए अपना दिमाग लगाते रहते हैं। उनके परिणाम देखकर हर किसी को चौंकना पड़ता है। सोशल मीडिया पर कई ऐसे वीडियो देखने को मिले हैं, जिनमें कम खर्च में लोगों ने अनोखी गाड़ियां तैयार की हैं। इसके अलावा, लोगों ने जुगाड़ से उपयोग की जा रही कई चीजों को नया रूप दिया है। (Jugaad Viral Video)
बेड पर आराम करते हुए सड़को पर सफर
इस सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में दिख रहा है कि एक व्यक्ति बेड पर लेटा हुआ नजर आ रहा है। दिलचस्प बात यह है कि उसने बेड को सड़क पर रखा हुआ है। असली हैरत उस वक्त हुई जब उस शख्स ने बेड को किसी कार की तरफ फर्राटे भरने लगा। आप देखेंगे कि उसने बेड को कार में बदल दिया है और उस पर लेटकर उसे चला रहा है। (Jugaad Viral Video)
वायरल हो रहा है वीडियो