Goats on the wall : डैम की सीधी दीवार पर पाए गए वो जीव जिसके वहाँ पाने की कोई नहीं कर सकते कल्पना.. वीडियो देख दंग रह गए यूजर्स...
Goats on the wall : Those creatures found on the straight wall of the dam, which no one can imagine to get there.. Users were stunned by watching the video... Goats on the wall : डैम की सीधी दीवार पर पाए गए वो जीव जिसके वहाँ पाने की कोई नहीं कर सकते कल्पना.. वीडियो देख दंग रह गए यूजर्स...




Social media Viral Video :
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में आप बहुत सारी बकरियों को देखेंगे. इस वीडियो में एडवेंचर भी है और सरप्राइज भी. ये भी हो सकता है कि वीडियो को देखने के बाद आप अपनी आंखों पर ही यकीन ना करें. चलिए अब आपको वीडियो के बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं. कुछ बकरियों को न केवल बांध की सीधी दीवार पर चढ़ते हुए देखा जा सकता है, बल्कि आप उन्हें इस दीवार पर दौड़ते हुए भी देखेंगे. यहां आपको बता दें कि इन पहाड़ी बकरियों को माउंटेन गोट्स (Mountain Goats) भी कहा जाता है. इनके नाम में ही इनकी खासियत छिपी हुई है. वो बकरियां जो खड़ी चट्टानों पर चढ़ने का हुनर रखती हैं.
देखे वीडियो :