CG दर्दनाक हादसा : रेल के खड़े इंजन से जा टकराई तेज रफ्तार कार…कार के उड़े परखच्चे…दो की मौके पर ही मौत, 4 घायल….
Chhattisgarh Traumatic accident: High speed car collided with standing engine of train




Chhattisgarh Traumatic accident: High speed car collided with standing engine of train
रायपुर। राजधानी से लगे तिल्दा में हिर्मी हथबंद रेल मार्ग पर एक बड़ा हादसा हुआ है. जहां एक तेज रफ्तार कार रेल के खड़े इंजन से जा टकराई।
इस हादसे में कार में सवार 7 लोगों में से 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं 4 लोग गंभीर रुप से घायल हो गए हैं. सभी कार सवार बलौदा बाजार के रहने वाले हैं.
घायलों को सोहेला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पूरा मामला तिल्दा नेवरा क्षेत्र का है.