Boyfriend Girlfriend Viral News : प्रेमी पर भरोसा करना प्रेमिका को पड़ा भारी, स्टंट करते-करते पड़ी ऐसी टक्कर...- देखें वीडियो...
Boyfriend Girlfriend Viral News: The girlfriend had to rely heavily on her boyfriend, such a collision while doing stunts... - Watch video... Boyfriend Girlfriend Viral News : प्रेमी पर भरोसा करना प्रेमिका को पड़ा भारी, स्टंट करते-करते पड़ी ऐसी टक्कर...- देखें वीडियो...




Boyfriend Girlfriend Viral News :
नया भारत डेस्क : आजकल युवा ऐसे-ऐसे स्टंट दिखाते हुए नजर आते हैं कि नेटिजन दातों तले उंगली दबाने पर मजबूर हो जाते हैं. मगर कभी-कभी स्टंट गलत भी हो जाता है और चोट तक लग जाती है. अभी एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है जिसमें प्रेमी अपनी प्रेमिका संग स्टंट करने की गलती कर बैठा. मगर स्टंट के चक्कर ने बेचारी प्रेमिका को इतनी जोरदार टक्कर लगी कि फिर उठ ही नहीं पाई. वीडियो कुछ ही समय में हजारों की संख्या में लाइक व्यूज बटोर चुका है. इसपर नेटिजन भी जमकर कमेंट कर रहे हैं. (Boyfriend Girlfriend Viral News)
सामने खड़ी हो गई प्रेमिका
कुछ सेकंड के वीडियो में देखेंगे कि प्रेमिका हेलमेट लगाकर बीच सड़क पर खड़ी है. उससे थोड़ी ही दूर सामने प्रेमी भी स्पोर्ट बाइक पर नजर आ रहा है. फ्रेम में सबकुछ सामान्य नजर आता है कि तभी प्रेमी गोली की रफ्तार से प्रेमिका की तरफ आगे बढ़ा. दो सेकंड में ही वो प्रेमिका के करीब पहुंचा और तुरंत डिस्क ब्रेक लगाया और बाइक का पिछला पहिया हवा में चला गया. बाइक पर बैठा प्रेमी काफी ऊंचा उठ गया. (Boyfriend Girlfriend Viral News)
फिर उठ ना पाई प्रेमिका
इधर बाइक अब एक पहिए पर प्रेमिका के करीब पहुंचती है. फ्रेम में इसके बाद जो कुछ दिखाई दिया बार-बार देखने का मन करेगा. वीडियो में देख सकते हैं कि प्रेमी जब प्रेमिका के बिल्कुल करीब पहुंचा वो उसे किस करने लगा. मगर इससे पहले किस कर पात बाइक का बैलेंस बिगड़ गया और ये प्रेमिका को टक्कर मारते हुए आगे निकल गई. इसमें प्रेमिका इतनी जोरदार टक्कर पड़ी की बेचारी खुद से उठ भी ना पाई. (Boyfriend Girlfriend Viral News)
इंस्टाग्राम पर छाया वीडियो-