Crocodile Attack: खाना खिलने गये शख्स को ही दबोचने लगा खतरनाक मगरमच्छ, फिर जो हुआ, नज़ारा देख उड़ जायेंगे होश- देखें वीडियो...
Crocodile Attack: A dangerous crocodile started catching the person who had gone to feed, then what happened, you will be shocked to see the sight - watch the video... Crocodile Attack: खाना खिलने गये शख्स को ही दबोचने लगा खतरनाक मगरमच्छ, फिर जो हुआ, नज़ारा देख उड़ जायेंगे होश- देखें वीडियो...




Magarmach Ka Video:
नया भारत डेस्क : मगरमच्छ पानी के अलावा सतह पर भी शिकार को तेजी से पकड़ने में कामयाब रहता है. पानी में वो शेर और हाथी जैसे जानवरों से भी पंगा लेने में नहीं घबराता है. सोशल मीडिया पर अभी वाइल्ड लाइफ से ही जुड़ा एक वीडियो सामने आया है, जो एक मगरमच्छ से ही जुड़ा हुआ है. इसमें देख सकते हैं कि वो खाने देने आए शख्स को ही निशाना बना लेता है और फिर हमला कर देता है. वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल होने लगा है. (Crocodile Attack)
शख्स पर मगरमच्छ का हमला
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में देख सकते हैं कि शख्स हाथ में चिकन लेकर मगरमच्छ को खिलाने के लिए आगे बढ़ता है. वो थोड़ा पानी में उतरता है और मगरमच्छ की तरफ बढ़ता है. साथ वाला शख्स उसे निर्देश देता है कि वो थोड़ा और आगे जाए. फिर क्या था शख्स जैसे ही मगरमच्छ की तरफ बढ़ता है वो उसे रडार पर ले लेता है. चिकन छोड़कर मगरमच्छ शख्स पर ही हमला बोल देता है. इतना ही नहीं वो उसकी टांग भी पकड़ लेता है. शख्स जैसे-तैसे अपनी जान बचाकर भागने में कामयाब रहा है. यहां थोड़ी भी देर होती है तो शख्स का जान पर बन आती है. (Crocodile Attack)
यहां देखें वीडियो:-