Magarmach Viral News: छोटी सी मछली ने ही फाड़ दिया मगरमच्छ का पेट, नज़ारा देख दंग रह जायेंगे आप- देखें वीडियो...

Magarmach Viral News: A small fish tore the crocodile's stomach, you will be stunned to see the sight - watch the video... Magarmach Viral News: छोटी सी मछली ने ही फाड़ दिया मगरमच्छ का पेट, नज़ारा देख दंग रह जायेंगे आप- देखें वीडियो...

Magarmach Viral News: छोटी सी मछली ने ही फाड़ दिया मगरमच्छ का पेट, नज़ारा देख दंग रह जायेंगे आप- देखें वीडियो...
Magarmach Viral News: छोटी सी मछली ने ही फाड़ दिया मगरमच्छ का पेट, नज़ारा देख दंग रह जायेंगे आप- देखें वीडियो...

Magarmach Ka Video: 

 

नया भारत डेस्क : मगरमच्छ एक ऐसा शिकारी है जो जमीन और पानी दोनों में आराम से शिकार कर लेता है. मगर पानी में इसकी ताकत और भी बढ़ जाती है. पानी में ये शेर जैसे ताकतवर शिकारी को भी काबू में कर लेता है. मगर क्या हो जब मगरमच्छ पानी में छोटी सी मछली से हार जाए. इतना ही नहीं मछली उसकी मौत की वजह बन जाए और उसी का शिकार कर डाले. सुनकर हैरानी होगी मगर एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है जो किसी को भी हिलाने के लिए काफी है. (Magarmach Viral News)

मछली ने किया मगरमच्छ का शिकार

दिमाग घुमा देने वाले वीडियो में देखा जा सकता है कि पानी में मगरमच्छ उल्टा तैर रहा है. देखकर लगता है कि वो जिंदा है, मगर अगले ही सेकंड हिला देने वाला नजारा दिखाई दिया. दरअसल मगरमच्छ मर चुका है और उसका शव पानी के ऊपर तैर रहा है. वीडियो के अगले फ्रेम में देखाई देता है कि छोटी-छोटी मछलियां मगरमच्छ को कुतर रही हैं. मछलियों के झुंड ने कुछ ही सेकंड में मगरमच्छ के दो टुकड़े कर दिए. नेटिजन इन्हें पिरान्हा मछली मान रहे हैं, जिन्होंने पानी के सबसे ताकतवर शिकारी मगरमच्छ का ही शिकार कर डाला. (Magarmach Viral News)

यहां देखें वीडियो-