Most Funny Video: शख्स और गधे के बीच शुरू हुआ जबरदस्त खेल.... मस्ती मजाक के चक्कर में बेचारे लडके को पड़ा ऐसा जोरदार लात कि सभी हो गये हंसी से लोट-पॉट- देखें वीडियो....
Most Funny Video: A tremendous game started between the man and the donkey.... In the course of fun, the poor boy was kicked so hard that everyone burst out laughing- watch the video.... Most Funny Video: शख्स और गधे के बीच शुरू हुआ जबरदस्त खेल.... मस्ती मजाक के चक्कर में बेचारे लडके को पड़ा ऐसा जोरदार लात कि सभी हो गये हंसी से लोट-पॉट- देखें वीडियो....




Funny Video:
नया भारत डेस्क : सोशल मीडिया पर एक वीडियो लोगों का ध्यान खींच रहा है. यह वीडियो एक शख्स और गधे से जुड़ा हुआ है. इसमें देख सकते हैं कि किस तरह एक शख्स अपने पीछे कई गुब्बारों को बांधकर रखता है और गधे के पीछे खड़ा हो जाता है. फिर दोनों के बीच ऐसा खेल शुरू होता है जिसे आपने अभी तक शायद ही देखा हो.
गधे के साथ मस्ती पड़ी भारी
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं एक शख्स को गधे के साथ मस्ती करनी की बात सूझती है. वो अपने पीछे कई गुब्बारों को बांध लेता है और गधे के पीछे खड़ा हो जाता है. पहले वो गधा को एक लात मारता है और बदले में गधा उसे मारता है. वो चाहता है कि गधे की हर किक से एक गुब्बारा फूट जाए.
यहां देखिए हंसी का वीडियो