Unique Reception : दामाद का ऐसा अनोखा स्वागत, ससुराल वालों ने खुद दुल्हे के मुंह में सिगरेट डाली फिर जलाई, नज़ारा देख हिल गये लोग- देखें वीडियो...
Dulhe Ka Video: Such a unique welcome to the son-in-law, the in-laws themselves put a cigarette in the groom's mouth and then lit it, people were shocked to see the scene - watch the video... Dulhe Ka Video: दामाद का ऐसा अनोखा स्वागत, ससुराल वालों ने खुद दुल्हे के मुंह में सिगरेट डाली फिर जलाई, नज़ारा देख हिल गये लोग- देखें वीडियो...
Viral Video Today:
नया भारत डेस्क : भारत एक ऐसा देश है जहाँ विभिन्न प्रकार के लोग, परंपरा आदि देखने को मिलते है. ऐसे में देश के अलग-अलग कोनों में शादियों में निभाए जाने वाली रस्में भी अलग-अलग होती हैं. कुछ रस्में तो ऐसी होती हैं जिन्हें देख हर कोई चौंक जाता है. नजारे को देख लोग अपनी आंखों पर यकीन भी नहीं कर पाते हैं. अभी इसी तरह का शादी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सबका ध्यान खींच रहा है. इसमें देख सकते हैं कि ससुराल वालों ने किस तरह सिगरेट पिलाकर दूल्हे का स्वागत किया. पहले सास ने उसके मुंह में सिगरेट पकड़ाई और फिर ससुर ने माचिस सुलगा दी. (Unique Reception)
ससुराल वालों ने ऐसे किया स्वागत
आमतौर पर आपने यहीं देखा और सुना होगा कि कोई शख्स अपने लिए ऐसा दामाद ढूंढता है जो नशे से दूर रहता है. लेकिन वायरल हो रहे इस वीडियो में कुछ अलग ही प्रकार का नजारा देखने को मिल रहा है. इसमें दिख रहा है कि दूल्हा मैरिज चेयर पर बैठा हुआ है तभी एक रस्म के तहत उसकी सास उसे सिगरेट पकड़ाती है. फिर दूल्हे का ससुर सिगरेट को माचिस से जला देता है. (Unique Reception)
यहां देखें वीडियो को-
Sandeep Kumar
