Viral Video: बर्गर खा रहे लडके के साथ हुआ कुछ ऐसा जिसे देख आप भी हो जायेंगे हंसी से लोटपोट....
Viral Video: Something happened to the boy who was eating burger that you too will be rolling with laughter.... Viral Video: बर्गर खा रहे लडके के साथ हुआ कुछ ऐसा जिसे देख आप भी हो जायेंगे हंसी से लोटपोट....




social media Viral Video :
सोशल मीडिया पर हमें हर तरीके की वायरल वीडियोज देखने को मिलते हैं। यहां फनी वीडियो, शादी के वीडियो से लेकर चोरी के वीडियो भी खूब अपलोड किए जाते हैं। जिसे देखकर हम कभी हैरान तो कभी सोच में पड़ जाते हैं कि ऐसा कैसे हुआ। इस तरह की वीडियोज सोशल मीडिया यूजर्स को भी बेहद पसंद होती है। इसी के साथ आज हम आपके लिए जो वीडियो लेकर आए हैं वो बहुत मजेदार है, जिसे देखकर आ हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे।
देखे वायरल विडियो :
वायरल वीडियो में देख सकते हैं कि दो लोग आराम से बैठकर मोबाइल चला रहे हैं। दोनों के बीच कुछ फीट की दूरी है। एक शख्स मोबाइल यूज करने के साथ बर्गर भी खा रहा है। तभी फ्रेम में उसी शख्स की एंट्री हुई जो भूख मिटाने के लिए यहां वहां घूम रहा है। तभी उसकी निगाह बर्गर हाथ लिए बैठे शख्स पर जा टिकी। इसके बाद वो आराम से चलकर मोबाइल चला रहे शख्स के पास पहुंचा और प्यार से बर्गर छीनकर ले गया।