Crocodile V/S Pyhton Viral Video: खतरनाक मगरमच्छ को जिन्दा निगल गया अजगर, नज़ारा देख रूंह काँप जाएगी - देखें वीडियो...
Crocodile V/S Pyhton Viral Video: Python swallows dangerous crocodile alive, the sight will send shivers down your spine...- Watch video... Crocodile V/S Pyhton Viral Video: खतरनाक मगरमच्छ को जिन्दा निगल गया अजगर, नज़ारा देख रूंह काँप जाएगी...- देखें वीडियो...




Crocodile V/S Pyhton Viral Video :
नया भारत डेस्क : कहा जाता है कि जंगल का राजा अगर शेर है,तो पानी में सबसे ताकतवर जानवर मगरमच्छ है, ये जानवर शिकार करने से कभी नहीं चुकता. लोकिन वायरल हो रहे वीडियो में कुछ और ही नजर आ रहा है. वीडियो में मगरमच्छ को अजगर चुनौती देते हुए नजर आता है. फिर जो इसके बाद होता है, उसे देख लोगों के रोंगटे खड़े हो गए. (Crocodile V/S Pyhton Viral Video)
मगरमच्छ बना अजगर का निवाला
वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं किस तरह से एक मगरमच्छ पानी के अंदर अपने शिकार को ढूढ़ने के लिए इधर-उधर भटक रहा होता है. लेकिन तभी उसके सामने एक खतरनाक और विशालकाय अजगर सामने आ जाता है, जिसे देख वो वहां से पीछे हट जाता है और अपनी जान बचाने के लिए भागने लगता है. लेकिन अजगर तो अपने शिकार को ढूढने के लिए ही बाहर निकला रहता है तभी मौके पर उसे मगरमच्छ नजर आता है, जिसे वो वहीं पर पूरा निगल जाता है. (Crocodile V/S Pyhton Viral Video)
वीडियो में आप साफ देख सकते हैं कि किस तरह से मगरमच्छ खुद को अजगर के जबड़े से छुड़ाने की कोशिश करता है लेकिन वह कामयाब नहीं हो पाता है. अजगर मगरमच्छ को थोड़ा- थोड़ करके अपने मुंह के अंदर लेता है ओर आखिर में मगरमच्छ को पूरी तरह से निगल जाता है.वीडियो को देख यूजर्स काफी दंग रह गए है. (Crocodile V/S Pyhton Viral Video)
यहां देखें पूरा वीडियो-