Golgappa's Viral News: कॉर्पोरेट जॉब वाले शख्स ने गोलगप्पे वाले से पूछा- 'हर दिन का प्रॉफिट कितना है?', मिला ऐसा जवाब, सुनकर हो गये कान खड़े...

Golgappa's Viral News: A person with a corporate job asked the Golgappa seller - 'How much is the profit per day?', got such an answer, ears perked up after hearing this... Golgappa's Viral News: कॉर्पोरेट जॉब वाले शख्स ने गोलगप्पे वाले से पूछा- 'हर दिन का प्रॉफिट कितना है?', मिला ऐसा जवाब, सुनकर हो गये कान खड़े...

Golgappa's Viral News: कॉर्पोरेट जॉब वाले शख्स ने गोलगप्पे वाले से पूछा- 'हर दिन का प्रॉफिट कितना है?', मिला ऐसा जवाब, सुनकर हो गये कान खड़े...
Golgappa's Viral News: कॉर्पोरेट जॉब वाले शख्स ने गोलगप्पे वाले से पूछा- 'हर दिन का प्रॉफिट कितना है?', मिला ऐसा जवाब, सुनकर हो गये कान खड़े...

Golgappa's Viral News:

 

नया भारत डेस्क : समय के साथ गोलगप्पे की कीमत आसमान छू रही है. अक्सर हम लोग जब बाहर कहीं जाते है तो एक- दो पानी पूरी खा ही आते हैं. लेकिन क्या कभी आपने सोचा है कि एक दिन में गोलगप्पे वाले एक दिन का कितना कमाते होंगे? अगर नहीं सोचा या फिर आप नहीं जानते तो यह वीडियो आप ही के लिए है. एक दिन में इतना ज्यादा कमा लेते है जिसे सुनकर आप भी चौंक जाएंगे.

वायरल हो रहे वीडियो को देखने के बाद शायद कॉरपोरेट वाले अपनी नौकरी छोड़ कल से ही ‘गोलगप्पे की रेहड़ी’ लगाने का सोचने लगे.सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जहां गोलगप्पे वाले ने एक दिन की आमदनी बताई तो इंटरनेट की जनता ने फटाफट पूरे महीने का हिसाब लगा लिया.

वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक आदमी सड़क किनारे रेहड़ी पर गोलगप्पे बेच रहा होता है तभी उसके पास वीडियो बना रहा शख्स उसके पास जाता है और पुछता है कि आपकी हर दिन का प्रॉफिट कितना है? इस पर गोलगप्पे वाला बोलता है- 25. शख्स अंदाजा लगता है कि 25 हजार? इस पर आगे बात करते हु्ए वो शख्स साफ करता है कि एक दिन का 2500 रुपये कमाते हैं.लोगों ने तीस दिन का हिसाब लगा लिया, जो 75 हजार बनता है. बस यह रकम जानने के बाद कंपनी में काम कर रहे लोग अपनी कॉर्पोरेट जॉब को कोसने में लगे है. वैसे आप कितना कमा लेते हैं?

यहां देखें वायरल वीडियो –