Viral Video: मैरिज हॉल में जयमाला एंट्री लेते वक्त दुल्हन ने लगाए जोरदार ठुमके, डांस देख सभी रह गये भौचक्के...
Viral Video: While taking Jaymala entry in the marriage hall, the bride danced vigorously, everyone was stunned to see the dance... Viral Video: मैरिज हॉल में जयमाला एंट्री लेते वक्त दुल्हन ने लगाए जोरदार ठुमके, डांस देख सभी रह गये भौचक्के...




Social Media Viral video:
वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि मैरिज हॉल में दूल्हा बारात लेकर पहुंच गया होता है और अपनी दुल्हन के आने का इंतजार कर रहा होता है। कुछ देर बाद दुल्हन की एंट्री होती है। वो पालकी में ही डांस करना शुरू कर देती है। इस दौरान दुल्हन के एक्सप्रेशन और स्माइल देखते ही बन रही है।
यह वीडियो इतना प्यारा है कि लोग अपनी नजरों को भी हटा नहीं पा रहे हैं। दुल्हन के साथ-साथ उसके परिजन और रिश्तेदार भी खूब डांस करते दिख रहे हैं। वीडियो को देख आप भी कह उठेंगे कि इतनी प्यारी दुल्हन आज तक नहीं देखी। इस वीडियो को bridal_lehenga_designn नाम के इंस्टाग्राम एकाउंट पर अपलोड किया गया है। अभी तक इसे हजारों व्यूज भी मिल चुके हैं।
देखे विडियो :