IPS Pooja Yadav Success Story : अच्छी सैलरी वाली नौकरी छोड़, बच्चों को ट्यूशन पढ़ाया और बन गईं आईपीएस...जाने इनकी सफलता की पूरी कहानी...
IPS Pooja Yadav Success Story: Leaving a good paying job, taught tuition to children and became an IPS... Know the full story of their success... IPS Pooja Yadav Success Story : अच्छी सैलरी वाली नौकरी छोड़, बच्चों को ट्यूशन पढ़ाया और बन गईं आईपीएस...जाने इनकी सफलता की पूरी कहानी...




Success Story of IPS Pooja Yadav :
आर्थिक तंगी के चलते हार नहीं मानीं. और अच्छे से पढ़ाई पूरी की. एमटेक किया. नौकरी के किए कनाडा चली गईं. जर्मनी से नौकरी का अच्छा ऑफर आया. जर्मनी में नौकरी की भी, लेकिन वह देश वापस आयीं. UPSC के जरिये देश के विकास में योगदान देने का सोचा और दूसरी बार में इसमें सफलता भी हासिल कर ली. इस तरह से युवाओं के लिए प्रेरणाश्रोत बन गई हैं. (Success Story of IPS Pooja Yadav)
Pooja Yadav IPS हरियाणा की रहने वाली हैं. पूजा यादव Pooja Yadav Photos का जन्म 20 सितंबर, 1988 में हुआ. उनकी प्राथमिक शिक्षा हरियाणा में ही हुई. बीटेक के बाद पूजा ने एमटेक किया और फिर नौकरी के लिए कनाडा चली गईं. कनाडा में जॉब के बाद वह जर्मनी चली गईं. जहां वह नौकरी कर रही हैं. (Success Story of IPS Pooja Yadav)
Pooja Yadav IPS
जर्मनी में नौकरी अच्छी चल रही थी, लेकिन पूजा का इस देश में मन नहीं लग रहा था.
IPS Pooja Yadav Pics
पूजा यादव को अहसास हुआ कि किसी दूसरे देश की बजाय उन्हें अपने देश के विकास में योगदान देना है.
Ips pooja yadav social media
फिर क्या था. पूजा यादव नौकरी छोड़ वापस आ गईं. और UPSC की तैयारी शुरू कर दी. पूजा यादव को पहली बार में असफलता मिली.
Upsc topper pooja yadav
पूजा यादव जुटी रहीं और दूसरी बार में UPSC जैसे एग्जाम में सफल हो गईं. ये सफलता उन्हें 2018 में मिली.
Pooja yadav on duty
पूजा यादव के लिए ये सफ़र इतना आसान नहीं था. जिंदगी में कई बार उन्हें ट्यूशन पढ़ाना पड़ा. रिसेप्शन की नौकरी की.
Ips pooja yadav with ips husband
पूजा यादव ने IPS बनने के बाद शादी भी कर ली. पूजा ने विकल्प भरद्वाज IPS Vikalp Bhardwaj से शादी की. विकल्प भारद्वाज भी आईपीएस अधिकारी हैं.
IPS Pooja Yadav Marriage
दोनों की मुलाकात लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी में ट्रेनिंग के दौरान हुई थी.
Pooja yadav ips family
पूजा यादव अपनी नौकरी से अलग भी चर्चा में रहती हैं.
IPS Pooja Yadav photos
वह सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं.
Ips pooja yadav latest photos
Instagram पर पूजा यादव के ढाई लाख से अधिक फॉलोअर्स हैं.
IPS Pooja Yadav Instagram
सोशल मीडिया पर वह अपनी तस्वीरें भी अक्सर शेयर करती हैं.
IPS Pooja Yadav haryana
सोशल मीडिया पर लोग उनकी खूबसूरती की खूब तारीफ़ करते हैं.
IPS Pooja Yadav Facebook
पूजा यादव काफी ग्लैमरस हैं.
IPS officer pooja yadav
कई लोग उन्हें देश की सबसे खूबसूरती महिला IPS अफसर बताते हैं. (Success Story of IPS Pooja Yadav)