CG में बारिश का कहर : मूसलाधार बारिश बनी जानलेवा... मछली पकड़ने गया युवक नदी में डूबा...दो साथियों के साथ गया था मछली पकड़ने, तेज बहाव ने ली जान...
Rain wreaks havoc in CG: Torrential rain became fatal... a young man who went fishing drowned in the river... went fishing with two companions, the strong current took his life.




छत्तीसगढ़ धमतरी....चचेरे भाई और मितान के साथ मछली पकड़ने गया युवक नदी में बह गया...घटना कल दोपहर की बताई जा रही है ...आज मिली जानकारी के मुताबिक सारंगपुरी ,करैहा निवासी युवक वासुदेव पिता आशुलाल यादव कल दोपहर में अपने चचेरे भाई और मितान के साथ भूमका के पास महानदी में मछली पकड़ने पहुंचा था ...वहीं युवक जाल लेकर मछली पकड़ने नदी में उतर गया ...तेज बारिश के चलते नदी में बाढ़ है जिसके तेज बहाव में युवक बह गया ....वहीं इस बात की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी...जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची वहीं धमतरी से गोताखोर की टीम भी बुलाई गयी है ...
जिसके बाद पुलिस और गोताखोर की टीम लगातार लापता युवक की तलाश कर रही थी......वहीं घटना के लगभग 20 घंटे बाद युवक का शव बरामद कर लिया गया है ...जो घटना स्थल से 200 मी की दूरी पर नदी में मिला...
युवक की तलाश में कई घंटे तक मौके पर सा टीम के साथ खुद डटे रहे टीआई ...
मामले की सूचना मिलने के बाद सिहावा थाना के प्रभारी लेखराम ठाकुर,एएसआई राधेश्याम बंजारे और टीम सहित मौके पर पहुंचकर खुद कई घंटों तक लापता युवक के तलाश में जुटे रहे...