पेट्रोल - डीज़ल सस्ता: मुख्यमंत्री ने आम लोगों दिया तोहफा…CM ने तेल की कीमत कम करने का किया एलान…पेट्रोल में 5 रूपए और डीजल में इतने रुपये की छूट…जानिए कबसे मिलेगी पेट्रोल डीज़ल कम कीमत में…
Maharashtra petrol diesel cheaper cm announced to reduce the price of-oilnow petrol diesel मुबंई। महाराष्ट्र सरकार ने राज्य के लोगों को बड़ी राहत दी है। शिंदे सरकार ने पेट्रोल की कीमतों में 5 रूपए और डीजल में 3 रूपए की कटौती की है Petrol - Diesel Cheap: Chief Minister gave a gift to the common people… CM announced to reduce the price of oil… Now 5 rupees in petrol and 5 rupees discount in diesel… Know when you will get petrol diesel at a lower price




Maharashtra petrol diesel cheaper cm announced to reduce the price of-oilnow petrol diesel
मुबंई। महाराष्ट्र सरकार ने राज्य के लोगों को बड़ी राहत दी है। शिंदे सरकार ने पेट्रोल की कीमतों में 5 रूपए और डीजल में 3 रूपए की कटौती की है। इस कटौती से आम जनता को काफी राहत मिलेगी। ये फैसला एकनाथ शिंदे सरकार ने कैबिनेट की बैठक में लिया है।बता दें कि प्रदेश में एकनाथ शिंदे की नई सरकार ने पहले ही पेट्रोल-डीजल के भाव करने इरादा जाहिर कर दिया था। अब सरकार ने कैबिनेट की बैठक में इस फैसले पर मुहर लगा दी है।
मुंबई में अभी पेट्रोल 111.35 रुपए और डीजल 97.28 रुपए लीटर बिक रहा है। इस कटौती के बाद पेट्रोल 106.35 रुपए और डीजल 97.28 रुपए लीटर मिलेगा।(Maharashtra petrol diesel cheaper cm announced to reduce the price of-oilnow petrol diesel)
कैसे तय होती हैं पेट्रोल-डीजल की कीमतें?
जून 2010 तक सरकार पेट्रोल की कीमत निर्धारित करती थी और हर 15 दिन में इसे बदला जाता था। 26 जून 2010 के बाद सरकार ने पेट्रोल की कीमतों का निर्धारण ऑयल कंपनियों के ऊपर छोड़ दिया। इसी तरह अक्टूबर 2014 तक डीजल की कीमत भी सरकार निर्धारित करती थी, लेकिन 19 अक्टूबर 2014 से सरकार ने ये काम भी ऑयल कंपनियों को सौंप दिया।(Maharashtra petrol diesel cheaper cm announced to reduce the price of-oilnow petrol diesel)