VIDEO- अधिकारियों के साथ युवती ने की हाथापाई: स्कूल में जांच करने पहुंचे अधिकारी को लड़की ने दिखाई चप्पल.... शिक्षक की बेटी ने की बदसलूकी.... फिर जो हुआ.... देखें वीडियो.....

Viral Video, girl scuffled with the officers who came to inspect, girl showed the slippers to the officer, teacher daughter misbehaved Viral Video: एक लड़की ने स्कूल में जांच करने पहुंचे शिक्षा विभाग के डीपीओ को चप्पल दिखाई। उस लड़की ने डीपीओ से कहा कि पहले वेतन दें, फिर विद्यालय की जांच करें। वायरल वीडियो में दिख रही लड़की शिक्षक की बेटी बताई जा रही है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। निरीक्षण करने पहुंचे पदाधिकारियों के साथ एक युवती के द्वारा हाथापाई और अमर्यादित व्यवहार का मामला सामने आया है। 

VIDEO- अधिकारियों के साथ युवती ने की हाथापाई: स्कूल में जांच करने पहुंचे अधिकारी को लड़की ने दिखाई चप्पल.... शिक्षक की बेटी ने की बदसलूकी.... फिर जो हुआ.... देखें वीडियो.....
VIDEO- अधिकारियों के साथ युवती ने की हाथापाई: स्कूल में जांच करने पहुंचे अधिकारी को लड़की ने दिखाई चप्पल.... शिक्षक की बेटी ने की बदसलूकी.... फिर जो हुआ.... देखें वीडियो.....

Viral Video, girl scuffled with the officers who came to inspect, girl showed the slippers to the officer, teacher daughter misbehaved

 

Viral Video: एक लड़की ने स्कूल में जांच करने पहुंचे शिक्षा विभाग के डीपीओ को चप्पल दिखाई। उस लड़की ने डीपीओ से कहा कि पहले वेतन दें, फिर विद्यालय की जांच करें। वायरल वीडियो में दिख रही लड़की शिक्षक की बेटी बताई जा रही है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। निरीक्षण करने पहुंचे पदाधिकारियों के साथ एक युवती के द्वारा हाथापाई और अमर्यादित व्यवहार का मामला सामने आया है। 

 

स्कूल जांच करने आए अधिकारी के साध युवती बदसलूकी करती हुई दिख रही है। घटना बिहार के सुपौल जिले के छातापुर में मोहम्मदगंज स्थित प्राइमरी स्कूल की है। इस प्राइमरी स्कूल में पढ़ाने वाले एक शिक्षक रमेश कुमार रमण का वेतन पिछले 65 महीने से रुका हुआ है। (Viral Video, girl scuffled with the officers who came to inspect, girl showed the slippers to the officer, teacher daughter misbehaved)

 

इसको लेकर बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के बैनर के तहत नियोजित शिक्षक लगातार धरना और अनशन कर रहे हैं। इसी मामले की जांच करने डीपीओ स्थापना स्कूल पहुंचे थे। वह बार-बार अपने शिक्षक पिता की सैलरी का भुगतान करने को कह रही थी। 

 

अब इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में युवती के हाथ में चप्पल दिख रही है, और वह लगातार वेतन भुगतान की मांग कर रही है। थोड़ी देर बाद पदाधिकारी अपनी गाड़ी में बैठकर वहां से निकल गए। (Viral Video, girl scuffled with the officers who came to inspect, girl showed the slippers to the officer, teacher daughter misbehaved)

 

इस मामले को लेकर DEO सुरेंद्र कुमार ने कहा कि मामले की फिलहाल सूचना नहीं मिली है और अगर ऐसा कोई शिकायत मिलेगी तो इस पर कार्रवाई की जाएगी। इस जांच में 2017-2018 की शिक्षक उपस्थिति पंजी नहीं मिली। इसके अलावा शिक्षक रमेश कुमार रमण के कार्यकाल के दौरान की रोकड़ पंजी भी उपलब्ध नहीं थी। (Viral Video, girl scuffled with the officers who came to inspect, girl showed the slippers to the officer, teacher daughter misbehaved)