Pensioners Alert: विभाग ने दिया बड़ा झटका.... मासिक पेंशन पर रोक.... 2 लाख से ज्यादा होने पर रोक दी जाएगी पेंशन.... जानिए मामला.....
Pensioners Alert, Pension will be stopped if it is more than 2 lakhs, Department banned monthly pension हरियाणा (Haryana)। समाज कल्याण विभाग (Social Welfare Department) द्वारा वरिष्ठ नागरिक और विधवा महिलाओं सहित कई प्रकार के पात्र लोगों को मासिक पेंशन दी जाती है, जिसे कुछ महीने पहले ही विभाग ने परिवार पहचान पत्र से जुड़ा है, पेंशन के पात्रों को परिवार पहचान पत्र से जोड़ने पर जिले में विधवा व बेसहारा पेंशन ले रहे 919 महिलाओं की पेंशन पिछले कई महीनों से रोक ली गई है। जिन 919 महिलाओं की पेंशन रोकी जा चुकी है उनमें से 848 विधवा तथा 71 महिलाएं बेसहारा होने की पेंशन लिए जा रही थी। इसके अलावा परिवार पहचान पत्र में 2 लाख से ज्यादा आय होने पर 60 साल से ज्यादा उम्र के 5436 पात्रों की पेंशन भी रोकी जा चुकी है। (Pensioners Alert, Pension will be stopped if it is more than 2 lakhs, Department banned monthly pension)




Pensioners Alert, Pension will be stopped if it is more than 2 lakhs, Department banned monthly pension
हरियाणा (Haryana)। समाज कल्याण विभाग (Social Welfare Department) द्वारा वरिष्ठ नागरिक और विधवा महिलाओं सहित कई प्रकार के पात्र लोगों को मासिक पेंशन दी जाती है, जिसे कुछ महीने पहले ही विभाग ने परिवार पहचान पत्र से जुड़ा है, पेंशन के पात्रों को परिवार पहचान पत्र से जोड़ने पर जिले में विधवा व बेसहारा पेंशन ले रहे 919 महिलाओं की पेंशन पिछले कई महीनों से रोक ली गई है। जिन 919 महिलाओं की पेंशन रोकी जा चुकी है उनमें से 848 विधवा तथा 71 महिलाएं बेसहारा होने की पेंशन लिए जा रही थी। इसके अलावा परिवार पहचान पत्र में 2 लाख से ज्यादा आय होने पर 60 साल से ज्यादा उम्र के 5436 पात्रों की पेंशन भी रोकी जा चुकी है। (Pensioners Alert, Pension will be stopped if it is more than 2 lakhs, Department banned monthly pension)
पेंशन के पात्रों को परिवार पहचान से जोड़ने को लेकर देखा जाए तो जिले में विधवा व बेसहारा पेंशन ले रही 919 महिलाओं की पेंशन पिछले कई महीने से रोक जा चुकी है क्योंकि उनके परिवार पहचान पत्र में पति शो किया जा रहा है। अब विभाग के अधिकारी इन महिलाओं के घर जाने के बाद इस बात की जांच करने जा रहे हैं कि वास्तव में ये महिलाएं विधवा या बेसहारा हैं या इन्होंने फर्जी तरीके से पेंशन बनाने का कार्य हो रहा है। परिवार पहचान पत्र में 2 लाख से अधिक आय होने पर 60 साल से अधिक उम्र के 5436 पात्रों की पेंशन भी रोकने के बाद नुकसान दिया जा रहा है। (Pensioners Alert, Pension will be stopped if it is more than 2 lakhs, Department banned monthly pension)
जिन पात्रों की पेंशन उनके परिवार पहचान पत्र में आय अधिक होने के कारण रोक दी जाती है, उन्हें अपनी फैमिली आईडी में अपनी आय अपडेट करवानी जरुरी होती है। फैमिली आईडी में आय 2 लाख से कम करवाने के बाद विभाग अपने आप उनकी पेंशन शुरू कर दिया जाता है। इसके अलावा जितने महीने से पेंशन रुकी गई थी, वह भी एकसाथ जारी करने का कार्य होता है। सरकार द्वारा पेंशन को परिवार पहचान पत्र से जोड़ने के बाद से ही अब बुढ़ापा पेंशन के लिए पात्रों को 60 साल उम्र होने के साथ कहीं आवेदन करने की जरूरत नहीं होती है। जैसे ही कोई बुजुर्ग पेंशन लेने को लेकर पात्र होगा अपने आप उसकी पेंशन शुरू हो जाती है। (Pensioners Alert, Pension will be stopped if it is more than 2 lakhs, Department banned monthly pension)