Hikes VAT On Petroleum : राज्य सरकार ने तेल पर बढ़ाया वैट, महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल

Hikes VAT On Petroleum : राज्य सरकार ने तेल पर बढ़ाया वैट, महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल
Hikes VAT On Petroleum : राज्य सरकार ने तेल पर बढ़ाया वैट, महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल

नेशनल डेस्क। पंजाब में आम आदमी पर महंगाई का बोझ अब पहले से ज्यादा होगा। यहां आम आदमी पार्टी की भगवंत मान सरकार ने पेट्रोलियम उत्पादों पर वैल्यू एडेड टैक्स (वैट) में बढ़ोतरी की (Hikes VAT On Petroleum) है।

इसी के साथ अब राज्यभर में पेट्रोल और डीजल की कीमतें भी बढ़ गई हैं। नई दर के बाद पेट्रोल की कीमत करीब-करीब 100 रुपये प्रति लीटर पहुंच गई (Hikes VAT On Petroleum) हैं।

पंजाब सरकार के वैट बढ़ाने के बाद अब पेट्रोल की कीमत 9865 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 88.95 रुपये प्रति लीटर होगी। पेट्रोल ये कीमत पंजाब के पड़ोसी राज्य हरियाणा और हिमाचल प्रदेश, केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ और जम्मू-कश्मीर से अधिक है। जबकि राजस्थान से काफी कम (Hikes VAT On Petroleum) है।

पेट्रोल-डीजल पर 10% बढ़ा वैट

पंजाब सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर 10 प्रतिशत तक वैट बढ़ाया है। ऐसे में अब पेट्रोल की कीमत प्रति लीटर 92 पैसे अधिक होगी। जबकि डीजल पहले के मुकाबले आम आदमी को 88 पैसे प्रति लीटर महंगा पड़ेगा।

आस-पड़ोस से महंगा पेट्रोल

हालांकि अब पंजाब के पड़ोसी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में पेट्रोल की कीमत कम हो गई है। पंजाब पेट्रोल पंप डीलर्स एसोसिएशन के मुताबिक केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ में अब 9620 रुपये प्रति लीटर और जम्मू-कश्मीर में 975 रुपये प्रति लीटर होगा।

वहीं हिमाचल प्रदेश में पेट्रोल की कीमत 9629 रुपये और हरियाणा में 9734 रुपये प्रति लीटर होगी। सिर्फ राजस्थान ऐसा पड़ोसी राज्य है जहां एक लीटर पेट्रोल की कीमत 100 रुपये से भी अधिक है।

इसी तरह चंडीगढ़ में डीजल की कीमत 8426 रुपये, हिमाचल प्रदेश में 8544 रुपये, हरियाणा में 9019 रुपये और जम्मू में 8326 रुपये प्रति लीटर होगी। जबकि राजस्थान में एक लीटर डीजल की कीमत 90 रुपये प्रति लीटर से भी अधिक है।