Soap Prices Cut: लाइफबॉय-लक्स और गोदरेज साबुन के दाम हुए कम... त्योहारी सीजन में कंपनियों ने दाम घटाए... इतने सस्ते होंगे आपके पसंदीदा साबुन... देखें लिस्ट....

Soap Prices Cut, Lifebuoy-Lux and Godrej soap prices cut डेस्क। FMCG कंपनियों ने साबुन के दाम में कटौती कर दी है. हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड और गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड ने कच्चे माल की कीमतें घटने से साबुन के कुछ ब्रांड के दामों में 15 फीसदी तक की कटौती की है. एचयूएल ने अपने लोकप्रिय ब्रांड्स लाइफबॉय तथा लक्स ब्रांड की कीमत में पांच से 11 फीसदी कटौती की है. गोदरेज समूह की इकाई गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स ने अपने साबुन ब्रांड गोदरेज नंबर-1 की कीमतें 13 से 15 फीसदी तक घटाई हैं. 

Soap Prices Cut: लाइफबॉय-लक्स और गोदरेज साबुन के दाम हुए कम... त्योहारी सीजन में कंपनियों ने दाम घटाए... इतने सस्ते होंगे आपके पसंदीदा साबुन... देखें लिस्ट....
Soap Prices Cut: लाइफबॉय-लक्स और गोदरेज साबुन के दाम हुए कम... त्योहारी सीजन में कंपनियों ने दाम घटाए... इतने सस्ते होंगे आपके पसंदीदा साबुन... देखें लिस्ट....

Soap Prices Cut, Lifebuoy-Lux and Godrej soap prices cut

 

डेस्क। FMCG कंपनियों ने साबुन के दाम में कटौती कर दी है. हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड और गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड ने कच्चे माल की कीमतें घटने से साबुन के कुछ ब्रांड के दामों में 15 फीसदी तक की कटौती की है. एचयूएल ने अपने लोकप्रिय ब्रांड्स लाइफबॉय तथा लक्स ब्रांड की कीमत में पांच से 11 फीसदी कटौती की है. गोदरेज समूह की इकाई गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स ने अपने साबुन ब्रांड गोदरेज नंबर-1 की कीमतें 13 से 15 फीसदी तक घटाई हैं. 

 

हिंदुस्तान यूनिलीवर के एक प्रवक्ता ने बताया, 'लाइफबॉय और लक्स के लिए पश्चिम क्षेत्र में कीमतों में कटौती की गई है. इन साबुन ब्रांड्स की कीमतों में 5-11 फीसदी की कमी की गई है. प्रवक्ता ने कहा कि सर्फ, रिन, व्हील और डव जैसे अन्य ब्रांडों की कीमतों में किसी भी तरह की कटौती नहीं की गई है. जीसीपीएल के मुख्य वित्तीय अधिकारी समीर शाह ने कहा, कीमतों में कमी आई है.

 

उन्होंने बताया कि जीसीपीएल उन एफएमसीजी कंपनियों में पहली है जिन्होंने दाम में कमी का लाभ उपभोक्ताओं तक पहुंचाया है.' उन्होंने कहा, 'विशेषकर साबुनों के लिए जीसीपीएल ने दामों में 13 से 15 फीसदी की कटौती की है. गोदरेज नंबर वन के पांच साबुनों के एक पैकेट की कीमत 140 रुपये से घटाकर 120 रुपये कर दी गई है.'