अजब-गजब: 4 हाथ-4 पैर वाले बच्चे का जन्म... 4 हाथ-4 पैर वाले बच्चे को देखने उमड़ी भीड़... डॉक्टर्स भी रह गए हैरान... देखें तस्वीरें.....
Birth of a child with 4 arms and 4 legs डेस्क। एक बच्चे का जन्म सुर्खियों में है। पैदा होने के बाद बच्चे के फोटो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गए। इस बच्चे के पैदा होने के बाद लोग इसे 'प्रकृति का चमत्कार' कह रहे हैं। 4 हाथ और 4 पैर वाले बच्चे का जन्म हुआ है। डॉक्टर का स्पष्ट कहना है कि यह जुड़वां बच्चे के जन्म का मामला है, लेकिन दूसरे बच्चे का शरीर सही से डेवलप नहीं हो पाया, इसकी वजह से एक बच्चे के अतिरिक्त हाथ और पैर हो गए। उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले का मामला है।




Birth of a child with 4 Hands and 4 legs
डेस्क। एक बच्चे का जन्म सुर्खियों में है। पैदा होने के बाद बच्चे के फोटो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गए। इस बच्चे के पैदा होने के बाद लोग इसे 'प्रकृति का चमत्कार' कह रहे हैं। 4 हाथ और 4 पैर वाले बच्चे का जन्म हुआ है। डॉक्टर का स्पष्ट कहना है कि यह जुड़वां बच्चे के जन्म का मामला है, लेकिन दूसरे बच्चे का शरीर सही से डेवलप नहीं हो पाया, इसकी वजह से एक बच्चे के अतिरिक्त हाथ और पैर हो गए। उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले का मामला है।
नवजात शिशु का जन्म उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में मौजूद शाहबाद कम्युनिटी हेल्थ सेंटर में हुआ। बच्चे का वजन जन्म के समय 3 किलो के लगभग था। बच्चे की मां करीना को प्रसव पीड़ा (लेबर पेन) शुरू हुई तो उनको अस्पताल लाया गया, जहां 2 जुलाई को ही उन्होंने इस बच्चे को जन्म दिया। चिकित्सा अधिकारी डा रमेश बाबू ने बताया यह जुड़वा बच्चे का मामला है और बच्चे के पेट के ऊपर दूसरे बच्चे का धड़ जुड़ा हुआ लग रहा है।
चिकित्सा अधिकारी डा रमेश बाबू ने बताया लेकिन यह पूरी तरह से डेवलप नहीं हो पाया। जैसे ही इस बच्चे के पैदा होने की जानकारी आसपास के इलाके में फैली, लोग उसे देखने के लिए आ पहुंचे। बच्चे को इलाज के लिए शाहबाद से हरदोई और उसके बाद लखनऊ भेजा गया।