Congress Manifesto: कांग्रेस का घोषणा पत्र जारी, 10 लाख सरकारी नौकरी, नरेंद्र मोदी स्टेडियम का नाम बदलेगी कांग्रेस, जानें गुजरात में कांग्रेस ने क्या वादे किए?.....

Gujarat Assembly Elections, Congress launches party election manifesto Gujarat Election Congress Manifesto 2022 डेस्क. अहमदाबाद में गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी का घोषणापत्र राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जारी किया. राजस्थान CM अशोक गहलोत ने कहा की हमने कहा था कि जैसे ही कांग्रेस गुजरात में कूदेगी वह (AAP) नज़र नहीं आएंगे, आज वह नज़र नहीं आ रहे. मैं हिमाचल से आया हूं. ऐसा क्या कारण है कि उन्होंने वहां से अपना पूरा प्रचार वापस ले लिया? उन्होंने अपने उम्मीदवार वापस नहीं लिए. आप BJP को जिताना चाह रहे हैं.

Congress Manifesto: कांग्रेस का घोषणा पत्र जारी, 10 लाख सरकारी नौकरी, नरेंद्र मोदी स्टेडियम का नाम बदलेगी कांग्रेस, जानें गुजरात में कांग्रेस ने क्या वादे किए?.....
Congress Manifesto: कांग्रेस का घोषणा पत्र जारी, 10 लाख सरकारी नौकरी, नरेंद्र मोदी स्टेडियम का नाम बदलेगी कांग्रेस, जानें गुजरात में कांग्रेस ने क्या वादे किए?.....

Gujarat Assembly Elections, Congress launches party election manifesto

 

डेस्क. अहमदाबाद में गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी का घोषणापत्र राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जारी किया. राजस्थान CM अशोक गहलोत ने कहा की हमने कहा था कि जैसे ही कांग्रेस गुजरात में कूदेगी वह (AAP) नज़र नहीं आएंगे, आज वह नज़र नहीं आ रहे. मैं हिमाचल से आया हूं. ऐसा क्या कारण है कि उन्होंने वहां से अपना पूरा प्रचार वापस ले लिया? उन्होंने अपने उम्मीदवार वापस नहीं लिए. आप BJP को जिताना चाह रहे हैं.

 

पार्टी ने जनता से कई वादे किए हैं. जिसमें 3000 रुपए बेरोजगारी भत्ता, पुरानी पेंशन लागू, 10 लाख तक मुफ्त इलाज, बिजली बिल माफ आदि शामिल हैं. पार्टी का कहना है कि अगर वग सत्ता में आती है तो महिलाओं को 500 रुपए में गैस सिलेंडर उपलब्ध कराएगी. 300 यूनिट तक की बिजली खपत करने पर कोई बिल नहीं देना होगा. युवाओं को पार्टी 3000 रुपए का बेरोजगारी भत्ता देगी. 

 

इसके अलावा खाली पड़े 10 लाख सरकारी और अर्ध सरकारी पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया पूरी की जाएगी. वहीं छात्रों को सस्ती शिक्षा दी जाएगी. कांग्रेस का कहना है कि वह अहमदाबाद में नरेंद्र मोदी स्टेडियम का नाम बदलेगी और सरदार पटेल पर इसका नया नाम रखा जाएगा. सरकारी नौकरियों में कॉन्ट्रैक्ट व्यवस्था खत्म करेगी.

 

- 10 लाख सरकारी नौकरी

- 3000 रुपए बेरोजगारी भत्ता

- 500 रुपए में गैस सिलेंडर

- 300 यूनिट बिजली फ्री

- पुरानी पेंशन लागू

- 10 लाख तक मुफ्त इलाज

- किसानों का 3 लाख का कर्ज माफ, बिजली बिल माफ

- दूध उत्पादकों को 5 रुपये प्रति लीटर सब्सिडी

- 3000 सरकारी अंग्रेजी माध्यम के स्कूल खुलेंगे

- 4 लाख रुपये का कोविड मुआवजा

- मनरेगा योजना जैसी शहरी रोजगार गारंटी योजना

- इंदिरा मूली योजना