SRK पर जुर्माना: एयरपोर्ट पर शाहरुख खान को कस्टम ने रोका, एक घंटे हुई पूछताछ, भरने पड़े 6.83 लाख रुपये, जानें मामला.....
Shah Rukh Khan stopped by customs officials at airport, made to pay Rs 6.83 lakh penalty for carrying expensive watches, Mumbai: शाहरुख़ खान और उनकी टीम को मुंबई एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने रोक लिया। मामला लाखों रुपये की कीमती की घड़ियों को भारत लाने और इसके लिए कस्टम ड्यूटी नहीं चुकाने का है। पूछताछ के बाद सुबह करीब 5 बजे जुर्माना के तौर पर 6.83 लाख रुपये भरने के बाद सभी को छोड़ा गया है। शाहरुख खान अपनी टीम के साथ शारजाह से लौट रहे थे। शाहरुख और उनकी मैनेजर पूजा ददलानी को घंटे भर बाद एयरपोर्ट से बाहर निकलते हुए देखा गया।




Shah Rukh Khan stopped by customs officials at airport, made to pay Rs 6.83 lakh penalty for carrying expensive watches
Mumbai: शाहरुख़ खान और उनकी टीम को मुंबई एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने रोक लिया। मामला लाखों रुपये की कीमती की घड़ियों को भारत लाने और इसके लिए कस्टम ड्यूटी नहीं चुकाने का है। पूछताछ के बाद सुबह करीब 5 बजे जुर्माना के तौर पर 6.83 लाख रुपये भरने के बाद सभी को छोड़ा गया है। शाहरुख खान अपनी टीम के साथ शारजाह से लौट रहे थे। शाहरुख और उनकी मैनेजर पूजा ददलानी को घंटे भर बाद एयरपोर्ट से बाहर निकलते हुए देखा गया।
जबकि उनके बॉडीगार्ड रवि और टीम को कस्टम ने पकड़ रखा था। शाहरुख खान अपनी टीम के साथ प्राइवेट चार्टर VTR - SG से दुबई एक बुक लॉन्च इवेंट में शिरकत करने गए थे। इसी प्राइवेट चार्टर फ़्लाइट से बीती रात साढ़े 12 बजे मुंबई लौटे। रेड चैनल पार करते वक्त कस्टम ने शाहरुख़ खान और उनकी टीम के बैग में लाखों रुपए कीमत की घड़ियां पाई। इसके बाद कस्टम ने सभी को रोक दिया और बैग की जांच की गई।
जांच के दौरान बैग में कई महंगी घड़िया BUBEN & ZORWEG घड़ी, Rolex घड़ी के 6 डिब्बे, Spirit-8 ब्रांड की घड़ी (लगभग 8 लाख रुपये), ऐपल सीरीज की घड़ियां मिली। साथ ही घड़ियों के खाली बॉक्स भी मिले। कस्टम ने इन घड़ियों का इवैल्यूएशन किया तो इन पर 17 लाख 56 हज़ार 500 रुपए की कस्टम ड्यूटी बनी। बिल की की जांच कर उन्हें 6.83 लाख कस्टम ड्यूटी भरने के लिए कहा गया। शाहरुख खाने के बॉडीगार्ड रवि ने 6 लाख 83 हज़ार रुपए का कस्टम चुकाया है।