हाईकोर्ट ब्रेकिंग : हाईकोर्ट का कर्मचारियों के हित में बड़ा फैसला, अन्य कर्मियों की तरह सभी लाभ के होंगे हकदार, वेतन-पेंशन-भत्ते सहित अन्य लाभ होंगे उपलब्ध…
इसके बाद वेतन भत्ते (Salary-allowances) सहित आवास भत्ते और अन्य भत्ते का लाभ इन कर्मचारियों को भी होगा। high court big decision for employees all will be entitled to benefits like otherofficers will get benefit of salary allowance promotion transfer




high court big decision for employees all will be entitled to benefits like otherofficers will get benefit of salary allowance promotion transfer
नया भारत डेस्क : हाईकोर्ट (High court) ने एक बार फिर से कर्मचारियों (Employees) को बड़ी राहत दी है। दरअसल राज्य सरकार के कर्मचारियों के समान सुविधाएं हाईकोर्ट के कर्मचारियों को भी होगी। इस मामले में हाईकोर्ट ने महत्वपूर्ण फैसला सुनाते हुए आदेश दिए हैं कि हाईकोर्ट के कर्मचारियों को भी पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ के सरकारी कर्मचारियों के समान सुविधाएं उपलब्ध कराई जाए। इसके बाद वेतन भत्ते (Salary-allowances) सहित आवास भत्ते और अन्य भत्ते का लाभ हाईकोर्ट के कर्मचारियों को भी होगा।(employees all will be entitled to benefits like otherofficers will get benefit of salary allowance promotion transfer)
दरअसल जस्टिस राजवीर शेरावत ने पंजाब हरियाणा हाई कोर्ट एंप्लाइज वेलफेयर एसोसिएशन की याचिका का निपटारा करते हुए महत्वपूर्ण ने कहा कि संविधान तय नियमों से चलता है। इसलिए इसके कर्मचारी भी उसी लाभ के अधिकारी है जो राज्य सरकार के कर्मचारियों को दिए जाते हैं। इतना ही नहीं महत्वपूर्ण आदेश में हाई कोर्ट ने पंजाब हरियाणा और चंडीगढ़ प्रशासन और सरकार को आदेश दिए हैं कि सभी हाईकोर्ट के कर्मचारियों कोराज्य सरकार के समान सुविधाएं उपलब्ध कराई जाए।(employees all will be entitled to benefits like otherofficers will get benefit of salary allowance promotion transfer)
इससे पहले हाईकोर्ट ने इस मामले में राज्य सरकार से जवाब मांगा था। जिसमें पंजाब सरकार ने लिखित में जवाब देते हुए कहा कि हाईकोर्ट के कर्मचारी पंजाब सरकार के नहीं बल्कि हाई कोर्ट के नियम के तहत ऐसे में उन्हें पंजाब के सरकारी कर्मचारियों के समान सुविधाएं नहीं दी जा सकती। जिस पर हाईकोर्ट ने बड़ा फैसला है।(employees all will be entitled to benefits like otherofficers will get benefit of salary allowance promotion transfer)
कोर्ट ने कहा कि कर्मचारियों को पंजाब हरियाणा चंडीगढ़ के सरकारी कर्मचारियों के ही समान माना जाएगा और इसके लिए पंजाब हरियाणा सहित 4 महीनों में नोटिफिकेशन जारी करने के आदेश दिए गए हैं। मामले में हाईकोर्ट ने हरियाणा और पंजाब के मुख्य सचिव सही चंडीगढ़ के सलाहकार और केंद्र सरकार को आदेश दिया है कि इस मामले में अधिसूचना जारी करने की कार्रवाई पूरी की जाए।(employees all will be entitled to benefits like otherofficers will get benefit of salary allowance promotion transfer)