CM पर हमला VIDEO BIG NEWS : CM की सुरक्षा में बड़ी सेंध…माल्यार्पण करने गए CM को युवक ने पीठ पर मुक्का मारा…भीड़ पीटने लगी तो CM ने खुद लोगों को रोका...सुरक्षाकर्मियों ने युवक को पकड़ा…पूछताछ जारी….देखे विडियो…..

Attack on CM Nitish kumar The youth who went to lay wreaths was punched on the back by the CM The youth who went to lay wreaths was punched on the back by the CM… When the crowd started beating, the CM himself stopped the people… The security personnel caught the young man… Interrogation continues

CM पर हमला VIDEO BIG NEWS : CM की सुरक्षा में बड़ी सेंध…माल्यार्पण करने गए CM को युवक ने पीठ पर मुक्का मारा…भीड़ पीटने लगी तो CM ने खुद लोगों को रोका...सुरक्षाकर्मियों ने युवक को पकड़ा…पूछताछ जारी….देखे विडियो…..

(Attack on CM nitish kumar )

नया भारत डेस्क : अभी अभी सबसे बड़ी खबर बिहार से निकल कर आरही है । मिली जानकारी अनुसार बिहार के CM नीतीश कुमार की सुरक्षा में बड़ी चूक देखने को मिली। पटना के बख्तियारपुर में एक कार्यक्रम के दौरान युवक ने पीछे से आकर सीएम को मुक्का जड़ दिया। सीएम की सुरक्षा में मौजूद पुलिसकर्मियों ने युवक को हिरासत में ले लिया है। युवक की पहचान बख्तियारपुर के शंकर के रूप में हुई है। ((Attack on CM nitish kumar )


CM नीतीश कुमार 2 दिवसीय निजी दौरे पर बाढ़ लोकसभा क्षेत्र के भ्रमण पर हैं। यहां वे अपने पुराने सहयोगियों से मिल रहे हैं। रविवार शाम सीएम बख्तियारपुर में शीलभद्र की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर रहे थे। तभी भीड़ से निकलकर शंकर सिक्योरिटी गार्ड के सामने से होकर मंच पर पहुंचा और पीछे से CM नीतीश कुमार पर हमला कर दिया।(Attack on CM nitish kumar )

 


घटना के बाद एक क्षण के लिए CM घबरा गए। हालांकि, तुरंत उन्होंने खुद को संभाला। उनकी सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों ने युवक को पीटना चाहा तो CM ने मना कर दिया। पुलिस फिलहाल युवक से बख्तियारपुर थाने में पूछताछ कर रही है। बताया जा रहा है कि युवक की सोने-चांदी की दुकान है। पत्नी ने उसका साथ छोड़ दिया है। इस कारण भी वह परेशान रहता है।(Attack on CM nitish kumar )