सगाई के दिन ही डाक्टर व उनकी मंगेतर से लूट : सगाई के तुरंत बाद निकले थे घूमने, कार पार्किंग में नकाबपोशों ने लूट लिये गहने…डाक्टर पर रॉड से हमला,फिर जो हुआ,पढ़िये पूरा मामला….




इंदौर 23 अगस्त 2021। सगाई के तुरंत बाद ही डाक्टर और उसकी मंगेतर के साथ लूट हो गयी, इस दौरान विरोध करने पर डाक्टर पर रॉड मारकर घायल कर दिया। घटना इंदौर के बाणगंगा इलाके का है जानकारी के मुताबिक डाक्टर अभिषेक चौकसे की कीर्तिका के साथ सगाई की दोपहर हुई थी। सगाई के बाद बाकी परिजनों को रिसोर्ट में ही छोड़कर डाक्टर और उनकी मंगेतर घूमने निकले।
जब देर रात करीब दो बजे वो दोनों लौटे तो पार्किंग में कार को खड़े कर बात करने लगे। इसी दौरान नकाबपोश दो लूटेरे वहां पहुंचे और डाक्टर की मंगेतर कीर्तिका के ब्रेसलेट और गहने छिन लिये। इस दौरान जब डाक्टर ने विरोध किया, तो लूटेरों ने रॉड से उनपर हमला कर दिया।
CCTV में पूरी वारदात कैद हुई है। जानकारी के मातबिक बाणगंगा इलाके में ग्राम कुमेड़ी के रिसोर्ट में डाक्टर अभिषेक की कीर्तिका के साथ सगाई हुई थी। डाक्टर अभिषेक हड्डी रोग विशेषज्ञ हैं। उनकी मंगेतर कीर्तिका ग्वालियर की रहने वाली है, सगाई के लिए ही दोनों का परिवार रिसोर्ट आया हुआ था।
सीसीटीवी फुटेज के आधार जांच चल रही है। पुलिस के मुताबिक दोनों बदमाश स्थानीय हो सकते हैं। फुटेज के आधार पर ही पुलिस मामले की जांच कर रही है।