सरकार का बड़ा तोहफा: 10 दिनों की अतिरिक्त आकस्मिक छुट्टी का ऐलान, आदेश जारी....
Women will get period leave, Additional Casual Leave in favour of women Government employees, Odisha, Government's big gift, 10 days additional casual leave announced, order issued




Additional Casual Leave in favour of women Government employees
Odisha: ओडिशा में अब महिलाओं को पीरियड लीव मिलेगी। महिला सरकारी कर्मचारियों के पक्ष में अतिरिक्त आकस्मिक अवकाश का ऐलान स्वतंत्रता दिवस पर ओडिशा की डिप्टी सीएम प्रावती परिदा ने किया। उन्होंने बताया की यह छुट्टी वैकल्पिक होगी और महिला की पसंद के आधार पर मासिक धर्म चक्र के पहले या दूसरे दिन ली जा सकती है। 10 दिनों की अतिरिक्त आकस्मिक छुट्टी का लाभ देने की घोषणा की। ओडिशा सरकार के वित्त विभाग ने आदेश जारी कर दिया है।
जारी आदेश के मुताबिक, महिला सरकारी कर्मचारियों के पक्ष में अतिरिक्त आकस्मिक अवकाश के प्रावधान से संबंधित मुद्दा सरकार के सक्रिय विचाराधीन है। सावधानीपूर्वक विचार करने के बाद सरकार ने महिला सरकारी कर्मचारियों के पक्ष में एक कैलेंडर वर्ष में मौजूदा 10 दिनों की आकस्मिक छुट्टी और 5 दिनों की विशेष आकस्मिक छुट्टी के अलावा 10 दिनों की अतिरिक्त आकस्मिक छुट्टी का लाभ देने की घोषणा की है। यह आदेश जारी होने की तिथि से प्रभावी होगा।