7 की दर्दनाक मौत: हाईवे पर भयंकर सड़क हादसा... डंपर ने कांवड़ियों को रौंदा... 7 कांवड़ियों की मौत... कई घायल... गंगाजल लेकर जा रहे थे.....

death of 7, road accident on highway, dumper trampled the kanwariyas Uttar Pradesh, Hathras Accident, UP: कांवड़ यात्रियों का जत्था हरिद्वार से गंगाजल लेकर मध्य प्रदेश के ग्वालियर जा रहा था. उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में एक अनियंत्रित डंपर ने कांवड़ियों को रौंदा डाला. दुर्घटना में 7 कांवड़ियों की मौत हो गई और कई गंभीर रूप से घायल हो गए. हाथरस जिले के सादाबाद थाना इलाके के हाथरस-आगरा मार्ग के बढार चौराहा पर यह हादसा हुआ. अनियंत्रित तेज रफ्तार डंपर ने कांवड़ियों के एक जत्थे को रौंद दिया. 

7 की दर्दनाक मौत: हाईवे पर भयंकर सड़क हादसा... डंपर ने कांवड़ियों को रौंदा... 7 कांवड़ियों की मौत... कई घायल... गंगाजल लेकर जा रहे थे.....
7 की दर्दनाक मौत: हाईवे पर भयंकर सड़क हादसा... डंपर ने कांवड़ियों को रौंदा... 7 कांवड़ियों की मौत... कई घायल... गंगाजल लेकर जा रहे थे.....

death of 7, road accident on highway, dumper trampled the kanwariyas

 

Uttar Pradesh, Hathras Accident, UP: कांवड़ यात्रियों का जत्था हरिद्वार से गंगाजल लेकर मध्य प्रदेश के ग्वालियर जा रहा था. उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में एक अनियंत्रित डंपर ने कांवड़ियों को रौंदा डाला. दुर्घटना में 7 कांवड़ियों की मौत हो गई और कई गंभीर रूप से घायल हो गए. हाथरस जिले के सादाबाद थाना इलाके के हाथरस-आगरा मार्ग के बढार चौराहा पर यह हादसा हुआ. अनियंत्रित तेज रफ्तार डंपर ने कांवड़ियों के एक जत्थे को रौंद दिया. 

 

इस दुर्घटना में 7 कांवड़ियों की मौके पर ही मौत हो गई. सभी कांवडिया ढाबे पर खाना खा रहे थे तभी एक ट्रक चालक ने ट्रक चढ़ा दिया. कांवडियों का एक जत्था हरिद्वार से ग्वालियर वापस जा रहा था. दुर्घटना में 7 कांवडियों की मृत्यु हुई है और बाकी की स्थिति नाजुक है. मामले में कार्रवाई की जा रही है. कांवडिया ने बताया कि, हम ढाबे पर खाना खा रहे थे तब एक ट्रक चालक ने ट्रक चढ़ा दिया. 

 

दुर्घटना में 7 लोगों की मौत हुई है. फिलहाल, घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. दुर्घटना के बाद मौके पर पुलिस प्रशासन के आला अधिकारी भी पहुंच गए. जिन्होंने मौके पर राहत कार्य शुरू करवाया. मृतकों में नरेश पाल पुत्र रामनाथ पाल, रमेश पाल पुत्र नत्था सिंह पाल, रणवीर सिंह पुत्र अमर सिंह, जबर सिंह पुत्र सुल्तान सिंह और विकास पुत्र प्रभु दयाल शामिल हैं. मृतकों की उम्र 30 से 40 वर्ष के बीच है.