7th Pay Commission: कर्मचारियों के लिए Good news जल्द खत्म होगा इंतजार…इस दिन खाते में एक साथ आएंगे इतने रुपये…
7th pay commission news update pockets central employees the wait will end soon for the money account 7th Pay Commission: कर्मचारियों के लिए जल्द खत्म होगा इंतजार…इस दिन खाते में एक साथ आएंगे इतने रुपये…




7th pay commission news update pockets central employees the wait will end soon for the money account
7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों (Central Government Employees) के लिए अच्छी खबर है। महंगाई के दौर में एक बार फिर केंद्रीय कर्मचारियों के जेब में एक साथ हजारों रुपये आने वाले हैं। केंद्रीय कर्मचारियों के खाते में चार से पांच दिन में एकमुश्त काफी पैसा आने वाला है। (7th Pay Commission)
दरअसल केंद्र सरकार (Central Government) ने 30 मार्च को देखा जाए तो केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स के महंगाई भत्ते (Dearness Allowance) और महंगाई राहत (Dearness Relief) में 3 फीसदी की बढ़ोतरी की घोषणा कर दिया है। ऐसे में उम्मीद लगाई जा रही है कि अप्रैल की सैलरी 1 मई को बढ़ने के बाद आएगी साथ ही जनवरी, फरवरी और मार्च का एरियर भी आना शुरु हो जाएगा। केंद्रीय कर्मचारियों को देखा जाए तो अप्रैल महीने की सैलरी का बेसब्री से आने का इंतजार कर रहे हैं।(7th Pay Commission)
डीए (DA) और डीआर (DR) में बढ़ोतरी 1 जनवरी 2022 से लागू की जा चुकी है। अब मार्च की सैलरी जारी होने के बाद कर्मचारियों के खाते में देखा जाए तो डीए एरियर की बकाया राशि जारी होने जा रही है। यानी अप्रैल महीने में केंद्रीय कर्मचारियों के खाते में मोटी रकम जल्द ही आने जा रही है।(7th Pay Commission)
केंद्र सरकार के इस ऐलान को देखा जाए तो इसका फायदा एक करोड़ से ज्यादा सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स यानि 50 लाख कर्मचारियों और 65 लाख पेंशनभोगियों को लाभ होने जा रहा है।(7th Pay Commission₹
केंद्र सरकार ने महंगाई भत्ता में 3 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है। केंद्रीय कर्मचारियों का डीए (DA) 9 महीने में बढ़ने के बाद दोगुना हो गया। केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को देखा जाए तो 34 फीसदी के हिसाब से डीए मिलना शुरु हो जाएगा जो करीब 9 महीने पहले महज 17 फीसदी पर पहुंच गया था।(7th Pay Commission)
यानी 9 महीने में केंद्रीय कर्मचारियों का डीए दोगुना यानी 17 फीसदी से बढ़ने के बाद 34 फीसदी हो गया है। इससे 50 लाख कर्मचारियों और 65 लाख पेंशनभोगियों को फायदा होने जा रहा है। हालांकि इस पहल की बात करें तो सरकार पर सालाना 9544.50 करोड़ रुपये का बोझ बढ़ना शुरु हो जाएगा।(7th pay commission news update pockets central employees the wait will end soon for the money account)