छात्र की मौत :- ऑनलाइन क्लास की वजह से छात्र की मौत….ऑनलाइन पढ़ाई के लिए रोजाना पहाड़ चढ़ रहे बच्चे….नेटवर्क की तलाश में पहाड़ी पर चढ़ा लड़का…नेटवर्क बना मुसीबत….पैर फिसलने की वजह से हो गयी मौत…….

छात्र की मौत :- ऑनलाइन क्लास की वजह से छात्र की मौत….ऑनलाइन पढ़ाई के लिए रोजाना पहाड़ चढ़ रहे बच्चे….नेटवर्क की तलाश में पहाड़ी पर चढ़ा लड़का…नेटवर्क बना मुसीबत….पैर फिसलने की वजह से हो गयी मौत…….

 

रायगढ़(उड़ीसा) 30 अगस्त 2021। ऑनलाइन क्लास एक बच्चे के लिए जानलेवा बन गयी। नेटवर्क की तलाश में पहाड़ी पर गये स्कूली बच्चे की चट्टान से गिरने की वजह से मौत हो गयी। 13 साल के स्कूली बच्चे का नाम अदिर गगराना है, जो सातवीं क्लास में पढ़ता था। घटना ओड़िशा के रायगढ़ की है। हालांकि ये घटना कुछ दिन पुरानी है, लेकिन इस घटना के बाद कई लोग आनलाइन क्लास पर सवाल उठाने लगे हैं।

 

 

 

 

 

दरअसल रायगढ़ के पंडारगुड़ा क्षेत्र में मोबाइल नेटवर्क काफी कमजोर है। नेटवर्क नहीं मिलने की वजह से बच्चों को काफी परेशानी आनलाइन क्लास में होती है। अदिर भी आनलाइन क्लास करता था, गांव में नेटवर्क नहीं होने की वजह से बच्चा पहाड़ के चट्टान पर बैठकर पढ़ाई करता था। इसी दौरान उसका पैर फिसल गया, जिससे उसकी मौत हो गयी।

 

 

ओडिशा के इस इलाके में पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश हो रही थी. इस वजह से चट्टानों पर फिसलन बढ़ गई है. मंगलवार शाम को 5 बजे क्लास करते समय अदिर गगराना का संतुलन बिगड़ गया, क्योंकि पहाड़ी से एक पत्थर फिसल गई, इसके बाद अदिरा फिसला और गिर गया. उसके सिर और पैरों में गभीर चोटें आई. 

 

 

 

 

 

इस घटना की जानकारी जब अदिर के परिवार वालों को मिली तो वे जल्दबाजी में उसे लेकर स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र गए. यहां पर अदिर का प्राथमिक उपचार भी हुआ लेकिन उसकी स्थिति बिगड़ती गई. डॉक्टरों ने अदिर को बेहरामपुर के एमकेसीजी अस्पताल में रेफर कर दिया. लेकिन अस्पताल ले जाते वक्त ही अदिर की मौत हो गई.

 

 

 

 

बता दें कि अदिर कटक में एक मिशनरी स्कूल में पढ़ता था. कोरोना के कारण उसका स्कूल बंद था तब वो गांव आ गया था और यहां मोबाइल से क्लास कर रहा था. अदिर एक गरीब परिवार से आता था. उसके पिता नरहरि गगराना महीने में किसी तरह से 2000 रुपया कमा लेते थे. उनके पास पुराने तरीके का फोन था.

 

 

 

 

 

वे अदिर के लिए स्मार्टफोन खरीद पाने में असमर्थ थे. इस बीच अदिर के भाई ने किसी तरह से उसके लिए एक पुराना सेकेंड हैंड स्मार्ट फोन खरीद दिया था.  उन्होंने कहा कि गिरने के बाद अदिर बेहोश हो गया था, लेकिन उसकी सांस चल रही थी, पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.