धूमधाम से मनाया भाई बहनों के प्रेम का त्यौहार...




धूमधाम से मनाया भाई बहनों के प्रेम का त्यौहार
मुम्बई सहित देश भर में रक्षा बंधन का त्योहार धूमधाम से मनाया
मुम्बई : बहनो ने भाइयो के हाथो में रक्षा शूत्र बांधकर भाइयो के खुशहाली की कामना की तो भाइयो ने बहनो से सुख दुख में रक्षा करने का संकल्प किया देश भर में रक्षा बंधन के साथ ही त्योहारो का सिलसिला भी सुरु हो गया जिससे बाजारों में रौनक दिखी तो व्यवहार में भी तेजी आने से दुकानदारों में खुशहाली का माहौल था।
रक्षा बंधन को लेकर बाजारों में खरीदारी की भी धूम रही दुकानों में चहल पहल से रौनक रही।