Multibagger IPO: करोड़ों का फायदा... 7300 फीसदी का छप्परफाड़ रिटर्न... यह शेयर बना रॉकेट... 102 से 7500 रुपये पर पहुंच गया... सालभर में 90 लाख का मुनाफा... शेयरधारकों को किया मालामाल......
Multibagger IPO, Best Multibagger Stock, 7300 percent return, Stock return, Share Market EKI energy services IPO: ऐसी कंपनी के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसने सालभर में 7300% का छप्परफाड़ रिटर्न दिया है. ईकेआई एनर्जी सर्विसेज (EKI energy services) कंपनी ने साल 2021 में आईपीओ लॉन्च होने के बाद 7300% का छप्परफाड़ रिटर्न दिया है. ईकेआई एनर्जी सर्विसेज का आईपीओ (EKI Energy IPO) पिछले साल 2021 में आया था. लिस्टिंग बीएसई एसएमई एक्सचेंज (BSE MSE) में हुई थी. इस आईपीओ का इश्यू प्राइस 102 रुपये प्रति शेयर था.




Multibagger IPO, Best Multibagger Stock, 7300 percent return, Stock return, Share Market
EKI energy services IPO: ऐसी कंपनी के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसने सालभर में 7300% का छप्परफाड़ रिटर्न दिया है. ईकेआई एनर्जी सर्विसेज (EKI energy services) कंपनी ने साल 2021 में आईपीओ लॉन्च होने के बाद 7300% का छप्परफाड़ रिटर्न दिया है. ईकेआई एनर्जी सर्विसेज का आईपीओ (EKI Energy IPO) पिछले साल 2021 में आया था. लिस्टिंग बीएसई एसएमई एक्सचेंज (BSE MSE) में हुई थी. इस आईपीओ का इश्यू प्राइस 102 रुपये प्रति शेयर था.
यह पब्लिक इश्यू अपने लिस्टिंग डे पर 37 प्रतिशत अधिक प्रीमियम के साथ 140 रुपये के स्तर पर खुला था. EKI energy services शेयर की कीमत आज ₹7500 प्रति शेयर के स्तर पर है. इस इश्यू के लिए एक लॉट में 1200 शेयर थे. ऐसे में एक निवेशक को इस आईपीओ में आवेदन करने के लिए ₹1,22,400 का निवेश करना पड़ा. यदि कोई आवंटी इस मल्टीबैगर आईपीओ में लिस्टिंग के बाद की अवधि से अब तक अपने निवेश को बनाए रहता, तो उसका ₹1,22,400 आज 90 लाख रुपये हो जाता.
कुछ स्मॉल-कैप और पेनी शेयरों ने बाजार में मंदी के के बावजूद मल्टीबैगर रिटर्न दिया है. मल्टीबैगर शेयरों में से एक लॉयड्स स्टील्स इंडस्ट्रीज (Lloyds Steels Industries) ने एक साल में 306.90 फीसदी की बढ़त हासिल की है. यह अब एनएसई पर अपर सर्किट में बंद है और पिछले 7 दिनों से तेजी देखी जा रही है. यह स्टॉक 7 जुलाई 2017 को ₹1.70 रुपये पर था. अब पांच साल बाद यह शेयर ₹11.80 पर पहुंच गया है. इस दौरान इसने 594.12% का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है.