महिला फूड इंस्पेक्टर ने लगाया SDM पर यौन उत्पीड़न का आरोप, प्रेस कांफ्रेंस कर कहा-Whatsapp पर भेजते थे अश्लील मैसेज और देर रात कमरे में आने का बनाते हैं दवाब




देवास 4 जून 2021। SDM पर महिला अफसर ने अश्लील मैसेज भेजने और अश्लील हरकत करने का सनसनीखेज आरोप लगाया है। महिला अफसर ने इस मामले में कलेक्टर से शिकायत की और प्रेस कांफ्रेंस कर मीडिया को भी SDM की गंदी हरकतों की जानकारी दी है। मामला देवास के खातेगांव का है, जहां खातेगांव की महिला फूड इंस्पेक्टर प्रियंका अग्रवाल ने एसडीएम संतोष तिवारी के खिलाफ गंभीर आरोप लगाये हैं।
इधर, इस मामले में शिकायत के बाद कलेक्टर चंद्रमौली शुक्ला ने एसडीएम संतोष तिवारी को हटा दिया है, वहीं मामले में जांच के आदेश भी दे दिये गये हैं। इधर एसडीएम ने पूरे आरोप को निराधार बताया है। एसडीएम तिवारी का आरोप है कि जितनी उम्र की अधिकारी हैं, उतने उम्र के तो उनके बच्चे हैं और इस तरह के आरोप कभी नहीं लगे हैं। दफ्तर में कई महिलाएं हैं, लेकिन कभी भी उनकी इस तरह की शिकायत सामने नहीं आयी है।
इधर फूड इंस्पेक्टर प्रियंका अग्रवाल का आरोप है कि पिछले 5-6 महीने से एसडीएम उन्हें उसी तरह से परेशान कर रहे हैं, कभी अश्लील मैसेज भेजते हैं तो कभी केबिन में बुलाकर गंदे तरीके से छूते हैं। बार-बार केबिन में भी बुलाते हैं। एसडीएम रात में 11 व 12 बजे रूम पर आने के लिए दबाव बनाते हैं। प्रियंका ने कहा कि रविवार को मैं व मेरा स्टाफ ऑफिस में बैठे थे, तभी एसडीएम आए थे। यहां से जाने के बाद उन्होंने मुझे कॉल करके बोला ऑफिस आओ।
जब मैं उनके पास गई तो उन्होंने मुझे बहुत ही गंदे तरीके से टच किया, जो कैमरे की रिकार्डिंग में है। सोमवार रात 11 बजे मैसेज किया कि मैं आपके रूम पर आ रहा हूं तो मैं काफी डर गई और मैंने अपने पति को कॉल किया। वे इंदौर से निकले और रात 3 बजे मेरे पास आए।
मंगलवार सुबह हमने एसडीएम से बात की। इसके बाद देवास गए और कलेक्टर से मामले की शिकायत की। कलेक्टर को सबूत उपलब्ध करा दिए हैं। लेकिन एसडीएम ने सीसीटीवी का डेटा डिलीट करा दिया है। इधर मामले की जांच शुरू कर दी गयी है। कलेक्टर ने फौरी कर्रवाई करते हुए फिलहाल एसडीएम को हटा दिया है।