कछुए की चाल से चल रही शिक्षक भर्ती प्रक्रिया आक्रोशित अभ्यार्थियों ने छत्तीसगढ़ प्रशिक्षित बी एड डी एड संघ के बिलासपुर इकाई ने कलेक्टर को सौपा छत्तीसगढ़ मुख्य मंत्री के नाम ज्ञापन जल्द भर्ती प्रक्रिया पूर्ण करने की गई गुजारिस




कोरोना वाइरस गाइड लाइन का पालन करते हुए छत्तीसगढ़ प्रशिक्षित डीएड-बीएड संघ के बैनर तले बिलासपुर इकाई ने बिलासपुर कलेक्टर व जिला शिक्षा अधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम सौपा ज्ञापन जिसमे शिक्षक भर्ती 2019 के सभी 14580 पदों पर जल्द से जल्द नियुक्ति करने का आग्रह किया गया है
विदित हो कि शिक्षक भर्ती का विज्ञापन 9 मार्च 2019 को जारी
हुआ था जिसके लगभग 2.5 वर्ष बीत जाने के पश्चात् भी व्याख्याताओं के
सिर्फ 2671 पदों पर नियुक्ति सम्भव हो सकी है,जबकि विज्ञापन में
व्याख्याता के 3177 पद, शिक्षक(सभी विषय) के 5897 पद व सहायक शिक्षक(सभी प्रकार के पद) के 5506 पद अर्थात् पूरे 14580 पदों का उल्लेख है भर्ती निकलने के पश्चात् 2 शिक्षण सत्र बीत चुके है उसके बाद भी भर्ती पूरी नही हो सकी है संघ ने निवेदन किया है कि पूरे 14580 पदों
पर जल्द से जल्द नियुक्ति हेतु संज्ञान लें यदि 7 जून तक नियुक्ति नहीं होती है या नियुक्ति संबंधी ठोस
कार्यवाही नहीं होती है तो समस्त 14580 शिक्षक अभ्यर्थी छत्तीसगढ़
प्रशिक्षित डीएड-बीएड संघ के बैनर तले 8 जून को महा आंदोलन करने की बात भी कही गई है
ये रहे उपस्थित
जहाँ नागेंद्र राठौर के नेतृत्व में चित्र सेन वर्मा,सुमित पाटले राघवेंद्र कुमार राम भजन केवट कुशल कुमार कश्यप अमित कुमार रजक प्रमोद धीवर भीमा डाहिरे धर्मेंद्र साहू वीरेंद्र सुरेंद्र कुमार साहू भुनेश्वरी सूर्यवंशी आदि भारी उपस्थित रहे