5 लोगों की मौत: भीषण सड़क हादसा.... नहर में गिरी फॉर्च्यूनर.... 5 लोगों की मौत.... एक बुरी तरह घायल.... कार क्षतिग्रस्त......

fortuner falls into canal 5 died horrific road accident Chandigarh

5 लोगों की मौत: भीषण सड़क हादसा.... नहर में गिरी फॉर्च्यूनर.... 5 लोगों की मौत.... एक बुरी तरह घायल.... कार क्षतिग्रस्त......
5 लोगों की मौत: भीषण सड़क हादसा.... नहर में गिरी फॉर्च्यूनर.... 5 लोगों की मौत.... एक बुरी तरह घायल.... कार क्षतिग्रस्त......

fortuner falls into canal, 5 died, horrific road accident

 

 

 

Chandigarh: पंजाब में भीषण सड़क हादसा हो गया। नहर में फॉर्च्यूनर कार गिर गई। 5 लोगों की मौत हो गई। लुधियाना के पायल नगर के नजदीक देर रात बड़ा हादसा हुआ। कार अनियंत्रित होकर नहर में गिरी बताया जा रहा है। नहर में एक कार गिर जाने से 5 लोगों की मौत हो गई। एक अन्य बुरी तरह से घायल है। फॉर्च्यूनर कार में सवार होकर छह लोग जा रहे थे। जब वो पायल के नजदीक गांव झंमट पुल पर पहुंचे, तभी उनकी कार नहर में गिर गई। (fortuner falls into canal, 5 died, horrific road accident, Punjab, Chandigarh) (Road Accident In Ludhiana)

 

 

 

हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से कार को नहर से निकवाया। कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त मिली है। पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान जतिन्दर सिंह (40) पुत्र भगवंत सिंह, जगतार सिंह (45) पुत्र बावा सिंह, जग्गा सिंह (35) पुत्र भजन सिंह, कुलदीप सिंह (45) पुत्र करनैल सिंह निवासी और जगदीप सिंह (35) पुत्र गुरमीत सिंह के रूप में हुई है। कार में सवार संदीप सिंह पुत्र मेवा सिंह निवासी नंगला इस हादसे में बच गए हैं। (fortuner falls into canal, 5 died, horrific road accident, Punjab, Chandigarh) (Road Accident In Ludhiana)

 

 

वह नहर में तैरकर बाहर आने में कामयाब रहे। हादसे में जिंदा बचे संदीप को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मंगलवार को शवों को बरामद कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। प्राथमिक जांच में माना जा रहा है कि कार अनियंत्रित होकर नहर में गिरी है। (fortuner falls into canal, 5 died, horrific road accident, Punjab, Chandigarh) (Road Accident In Ludhiana)