गौभक्त लखवानी ने नाले में उतर कर गौवंश की जान बचाई

गौभक्त लखवानी ने नाले में उतर कर गौवंश की जान बचाई
गौभक्त लखवानी ने नाले में उतर कर गौवंश की जान बचाई

भीलवाड़ा। शहर के सिंधुनगर बड़ला चौराहा मेन रोड़ पर गर्ल्स कॉलेज के बाहर बने नाले में गौवंश गिरने की सूचना दूध डेयरी संचालक नवीन मोतियानी ने गौभक्त किशोर लखवानी को दी।गौभक्त किशोर लखवानी मौके पर पहुँच कर गौवंश के गले मे रस्सी बंधवाई व जेसीबी के पंजे पर उतर कर पूछ पकड़ कर लोगों की मदद से गौवंश को नाले से सुरक्षित निकाल कर गौवंश की जान बचाई। गौभक्त को आस-पास के लोगो ने शिकायत कर के बताया कि नाले में इतना कचरा भरा पड़ा है नाला पूरी तरह भरा होने से जीव जंतुओं को इसकी जानकारी नही रहती व बहुत बार शिकायत के बाद भी कोई करवाई नही हुई है, लोगो ने बताया कि आये दिन कोई न कोई दुर्घटना होती रहती है ओर नाले की सफाई न होने से बीमारियां फैलने का खतरा भी बना हुआ है।महावीर  पूरी, भगवती लाल सेन प्रमोद सिंह, टोनू पूरी, दीपक भाम्बी, ओमप्रकाश आसनानी, पंकज आडवाणी, नाका रामसिंगानी, गुरमुख दास गुरनानी आदि ने गौवंश को निकालने में मदद की।